पटना: बिहार में राजनीतिक गठबंधन और गठजोड़ पर माथपच्ची जारी है. ना एनडीए के पत्ते खुले और ना ही महागठबंधन के. इस बीच तेजस्वी यादव को सहारा मिला है, सहारा अखिलेश यादव का. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि समाजवादी पार्टी बिहार चुनाव में नही उतर रही है.


आरजेडी के उम्मीदवारों का करेगी समर्थन


पार्टी के प्रवक्ता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि बिहार और देश को बचाने के लिए और बीजेपी और उनके सहयोगियों को हराने के लिए पार्टी ने यह फैसला लिया है कि वो आरजेडी के तमाम उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.


आरजेडी प्रवक्ता ने कही यह बात


इधर, आरजेडी ने समाजवादी पार्टी के निर्णय का स्वागत किया है. पार्टी के प्रवक्ता मृत्युन्जय तिवारी ने कहा की हम इस फैसले का स्वागत करते हैं. तेजस्वी यादव की स्वीकार्यता बढ़ते जा रही है. महागठबंधन का दायरा बढ़ता जा रहा है.


बीजेपी प्रवक्ता ने कही यह बात


इधर, बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के निर्णय पर प्रहार किया है. पार्टी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी का कोई वजुद बिहार में नहीं है. आरजेडी और समाजवादी पार्टी दोनों पारिवारिक पार्टी है. दोनों का वजूद नहीं. बिहार में समाजवादी पार्टी का अस्तित्व नहीं है. दोनों की पारिवारिक रिश्तेदारी है सो ये परिवार में ही रहेंगे. इन सब से कोई फर्क जनता पर नहीं पड़ने वाला है.


बिहार में चुनाव नहीं लड़ेगी सपा


इधर, समाजवादी पार्टी प्रवक्ता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा, " बीजेपी के गठबंधन को हराने के लिए और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समाजवादी पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और आरजेडी का समर्थन करेगी."


यह भी पढ़े -



चिराग पासवान समेत पूरे LJP परिवार ने अपने ट्विटर एकाउंट पर किया बड़ा बदलाव, अन्य दलों को दिया यह संकेत


Bihar Election 2020 Dates: अगले हफ्ते हो सकता है बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, ये है बड़ी वजह