Bihar Police: नशा माफियाओं से गोपालगंज में पुलिस की सांठगांठ! एसपी ने तीन थानाध्यक्षों को किया निलंबित
Gopalganj News: गोपालगंज के एसपी ने नशीली पदार्थ तस्करी के आरोप में तीन थानाध्यक्षों को निलंबित किया है. जादोपुर, विशंभरपुर और कुचायकोट थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हुई है.
Bihar Police: नशीली पदार्थ की तस्करी के आरोप में गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने तीन थानों के थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. निलंबित थानाध्यक्षों में जादोपुर, विशंभरपुर और कुचायकोट शामिल हैं. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि 'हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं. किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक ने की थी थाने के कार्यकलापों की समीक्षा
जादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार पर 250 किलोग्राम गांजा की बरामदगी के बाद 70 किलोग्राम गांजा दिखाकर बाकी का पदार्थ स्थानीय माफिया को बेचने का आरोप है. जब्त किए गए गांजे को कुरियर कंपनी के नाम पर चलने वाले वाहन से लाया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ प्रांजल ने भी प्रेस कांफ्रेंस की थी, जिसमें माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया गया था. वहीं, विशंभरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार को शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ के आरोप में निलंबित किया गया है. हाल ही में पुलिस अधीक्षक ने थाने के कार्यकलापों की समीक्षा की थी और इस संबंध में जांच भी की थी. इनकी गतिविधियों की निगरानी के बाद ही यह कार्रवाई की गई है.
कुचायकोट थानाध्यक्ष शराब तस्करों से सांठगांठ का आरोप
कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार पर भी शराब तस्करों से सांठगांठ का आरोप लगा है. कुचायकोट थाना यूपी से जुड़ता है और यहां बलथरी चेकपोस्ट भी है, जिससे क्षेत्र में शराब की तस्करी की गतिविधियां बढ़ी हुई थीं. इन आरोपों के चलते उन्हें भी निलंबित किया गया है. वहीं, गोपालगंज की जनता ने इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में अपराध और अवैध तस्करी पर अंकुश लगेगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Bypoll 2024: बिहार उपचुनाव में BJP-JDU के तालमेल पर क्या बोले विजय चौधरी? बयान से सियासी हलचल हुई तेज