गोपालगंज: जिले में बीते 11 जनवरी को हुए सिविल कोर्ट के वकील के चर्चित ताईद सुजीत कुमार कुशवाहा की हत्या में हैरान करने वाले तथ्य का (Gopalganj News) खुलासा हुआ है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार को हत्या के पांचवें दिन वारदात में शामिल दो शॉर्प शूटर समेत तीन अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए खुलासा किया है. शूटरों ने पुलिस को बताया कि उसने मर्डर के लिए 50 हजार रुपये सुपारी तय की थी, लेकिन इससे पहले जैकेट और जूता पहले खरीदकर देने का डील हुआ था. गिरफ्तार शूटरों के पास से हत्या में प्रयोग किये गये दो देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, मोटरसाइकिल, छह मोबाइल और एक हेलमेट जब्त किया गया है.


हत्या के बाद सीसीटीवी फुटेज एसआईटी को मिला था- एसपी


एसपी ने कहा कि फरार भू-माफिया योगेंद्र पंडित ने 50 हजार रुपए की सुपारी देकर जेल से निकले शूटर्स को हायर किया, इसके बाद बीते 11 जनवरी को घर से कोर्ट के लिए निकले सुजीत कुमार कुशवाहा की नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद सीसीटीवी फुटेज एसआईटी को मिला था, जिसके आधार पर शूटरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. छापेमारी के बाद देवघर से लेकर पश्चिम बंगाल तक लोकेशन मिला, लेकिन अंत में उनकी गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी बाईपास से की गई. 


पुलिस पूछताछ में जुटी


एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोहल्ले के निवासी मुकेश कुशवाहा उर्फ मुकेश भगत जो पटना में लॉ करने के बाद वकालत करता था. इसके अलावा बंजारी के ही भूषण कुशवाहा उर्फ चंद्रभूषण कुशवाहा तथा उचकगांव थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव निवासी सीटू उर्फ नवाब उर्फ सरोज शामिल है. तीनों अपराधियों ने हत्या की बात को स्वीकार किया है. इसके बाद तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. पुलिस कोर्ट से सभी अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और हत्या में शामिल अन्य फरार अपराधियों क गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


पुलिस अधीक्षक ने बताई वजह


पुलिस अधीक्षक ने हत्या की तीन वजह बताई. सुजीत कुमार कुशवाहा जमीन विवाद के जुड़े शारदानंद कुशवाहा की 2019 में हुई हत्या के केस में गवाह थे. योगेंद्र पड़ित ने गवाही बदलने का दबाव बनाया था और कोर्ट परिसर में झगड़ा कर लिया था, जिसमें सुजीत कुमार कुशवाहा को जान से मारने की धमकी दी थी. ये दोनों वजहों के अलावे पुराने केस में योगेंद्र पड़ित के विरुद्ध कुर्की निकलवाना, तीनों कारणों को लेकर योजनाबद्ध तरीके से शूटर्स हायर कराकर हत्या कराई गई.


'एक ही कलर के जॉकेट और जूता भी लिया था'


आगे पुलिस अधिकारी ने बताया कि ताईद सुजीत कुमार कुशवाहा की हत्या के लिए अपराधियों ने कीमत 50 हजार रुपए लगाए थे. योगेंद्र पड़ित से 50 हजार रुपये में शूटर्स ने हत्या के लिए डील की थी, लेकिन उन्हें यह रकम भी नहीं मिली. योगेंद्र ने महज जैकेट और जूता देकर शूटरों से मर्डर कराई, जिसमें गिरफ्तारी के बाद तीनों अपराधियों ने इसका खुलासा किया. अपराधियों ने एक ही कलर के जॉकेट और जूता भी लिया था, जिससे गिरफ्तारी में भी पुलिस को काफी मदद मिली और आसानी से पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर ली गई. 


ये भी पढ़ें: Bihar News: मोतिहारी में पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, पुलिस की कार्रवाई में हुआ खुलासा, पांच महिला को कराया गया मुक्त