समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी (SP Vinay Tiwari) फेसबुक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने समस्तीपुर और यहां के युवाओं के लिए काफी कुछ कहा है. पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने बुधवार (28 जून) को अपनी शादी के वर्षगांठ पर जिले का गुणगान करते हुए लोगों का मन मोह लिया. इनका पोस्ट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए भी रामबाण साबित हो सकता है.


एसपी विनय तिवारी ने अपने पोस्ट में लिखा है- "अतीत में व्यतीत अल्प अवधि में ही समस्तीपुर की भूमि, यहां के लोग, यहां की संस्कृति को थोड़ा बहुत समझ पाया हूं. थोड़ा बहुत सीखने का प्रयास भी किया हूं. जो भी समझ आया है उससे यह तो स्पष्ट है कि समस्तीपुर अनंत ऊर्जा से संरक्षित प्रबुद्ध धरती है. यहां की योग्यता और क्षमता सीमारहित है. हर वर्ष IIT, UPSC, NEET जैसी परीक्षाओं में अपना लोहा मनवाते छात्र समस्तीपुर की योग्यता के परिचायक हैं तो यहां के कृषि उद्यमी नित प्रतिदिन यहां की उपजाऊ मृदा से कृषि चमत्कार कर रहे हैं."


'कोई अगरबत्ती की फैक्ट्री खोल रहा तो कोई कर रहा संगीत की साधना'


एसपी विनय तिवारी ने फेसबुक पर काफी लंबा पोस्ट किया है. अपनी बातों को आगे कहते हुए विनय तिवारी लिखते हैं- "कोई सुधांशु आईआईटी से पढ़कर कृषि उद्यम में तकनीक और यांत्रिकीकरण का समावेश करते हुए कृषि का अपना अलग पारिस्थितिकी तंत्र विकसित कर रहा है तो कोई अमरदीप किसी बहुउद्देशीय कंपनी की नौकरी त्याग कर अपने गांव में अगरबत्ती की फैक्ट्री खोल रहा है. किसी गांव में कोई अमरजीत जयकर संगीत की अद्भुत साधना कर रहा है तो कहीं कोई समाजवाद का विशाल नायक तैयार हो रहा है. कोई प्रबुद्ध नागरिक G9 केले की खेती कर रहा है तो कोई ड्रैगन फल उगा रहा है."


विनय तिवारी ने आगे लिखा कि समस्तीपुर के युवा अपनी ऊर्जा को दिशा स्थिर करते हुए अपनी रचनात्मकता को सकारात्मक कार्यों में लगा रहे हैं. यहां एक से बढ़कर एक लेखक, गायक, साहित्य विदुषी, रचनाकार , कलाकार परिपक्व होकर बैठे हैं. रोसड़ा और विभूतिपुर की वैचारिक विविधता, पूसा में बूढ़ी गंडक के किनारे बहता कृषि विज्ञान, दलसिंहसराय के मसाले, समस्तीपुर नगर का मारवाड़ी बाजार, मोरवा का खुदनेश्वर धाम, पटोरी का केवल धाम अपने गौरवशाली इतिहास में संरक्षित मूल्यों का ध्यान करा रहा है. समस्तीपुर धरती है समाजवाद के जन्म की. इसी तरह विनय तिवारी आगे और बहुत कुछ लिखते हैं.


विनय तिवारी बोले- युवाओं में गजब की ऊर्जा


फेसबुक पोस्ट को लेकर जब एबीपी न्यूज़ ने एसपी विनय तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं में गजब की ऊर्जा है, जहां छोटी-छोटी बातों में उसे गंवा रहे हैं. अगर वह अपनी ऊर्जा को नकारात्मक सोच की जगह सकारात्मक कार्यों में लगाएं तो वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं, चाहे वह खेती-किसानी हो, पढ़ाई या खेलकूद हो. जननायक कर्पूरी ठाकुर ने देश को एक अलग संदेश दिया था.


यह भी पढ़ें- Watch: लालू की जब ममता बनर्जी से सदन में हुई थी बहस, हंसी नहीं रोक पाए थे अटल बिहारी वाजपेयी, वीडियो वायरल