पटना: बिहार में जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने को लेकर सरकार लंबे समय से प्रयासरत है. इस ओर काम भी किया जा रहा है. लेकिन खास सफलता हाथ नहीं लग पाई है. ऐसे में विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर हमलावर है और विधानमंडल में सरकार को घेर रहा है. हालांकि, सरकार भी विपक्ष को जवाब देने में पीछे नहीं हट रही है. इसी क्रम में गुरुवार को विधान परिषद में विपक्ष द्वारा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि जल्द ही सरकार कार्रवाई की शरुआत करेगी. तभी किसी की पैरवी काम नहीं आएगी.


सीएम नीतीश के मंत्री ने कही ये बात


बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Ramsurat Rai) ने कहा, " पहले ये नियम था कि जिसने दखल-कब्जा कर लिया है, उसी से पैसे लेने हैं. ये नियम तो रहेगा ही. लेकिन जैसे जेसीबी, टैक्टर या अन्य सामान लेकर जाना है तो उसके लिए प्रावधान करके उसे किराए पर लेकर जाया जाएगा. उस समय कोई माननीय सदस्य पैरवी मत करिएगा." 


 






Jehanabad News: मारपीट में घायल होने पर अस्पताल में हुए थे भर्ती, इलाज के बीच ही दोबारा शुरू हो गई बहस, फिर...


विपक्ष के सवालों का दिया जवाब


मंत्री के इस जवाब पर जब विधान परिषद के स्पीकर ने पूछा कि बुलडोडर की एंट्री कब होगी तो मंत्री ने कहा कि बजट सत्र की कार्यवाही समाप्त होते ही कार्रवाई शुरू हो जाएगी. पैसे ट्रांस्फर किए जा रहे हैं. विश्वास दिलाता हूं कि न्याय के साथ अतिक्रमण खाली कराया जाएगा. इस पर जब विपक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या बिहारी बुलडोजर में यूपी का मोटर रहेगा तो बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री और मंत्री खुद ही मोटर हैं. हमें किसी के सहयोग की जरूरत नहीं अपने दम पर काम करेंगे.  


यह भी पढ़ें -


बिहार की 'लट्ठमार' पुलिस! छापेमारी के दौरान महिला ने बनाया Video तो चलाई लाठी, कहा- ये क्या...


The Kashmir Files मूवी के बिहार में टैक्स फ्री होने पर सुशील मोदी ने दिया रिएक्शन, पढ़ें क्या कहा