Bihar Politics: स्पीकर ने RJD MLC को एक दिन के लिए किया निलंबित, ये गलती कर 'फंस' गए लालू यादव के सिपाही
विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान आरजेडी एमएलसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सीएम योगी के शपथ ग्रहण सहारोह में पीएम मोदी को प्रणाम करते हुए की तस्वीर जो अखबार में छपी थी को सदन में दिखाया था.
![Bihar Politics: स्पीकर ने RJD MLC को एक दिन के लिए किया निलंबित, ये गलती कर 'फंस' गए लालू यादव के सिपाही Speaker suspends RJD MLC Sunil Singh from Legislative Council, Lalu Yadav's soldiers got 'trapped' by this mistake Bihar Politics: स्पीकर ने RJD MLC को एक दिन के लिए किया निलंबित, ये गलती कर 'फंस' गए लालू यादव के सिपाही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/606e97acdd72f2e4d10183954add5ece_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh) ने सोमवार को आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह (RJD MLC Sunil Kumar Singh) को सदन की कार्यवाही से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया. दरअसल, विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान आरजेडी एमएलसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रणाम करते हुए की तस्वीर जो अखबार में छपी थी को सदन में दिखाया था.
अब विधान परिषद में नहीं मिलेगी एंट्री
इस फोटो को दिखाए जाने के बाद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनके ऊपर कार्रवाई की. अब आरजेडी एमएलसी को मंगलवार में सदन में एंट्री नहीं मिलेगी. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उक्त फोटो पर काफी विवाद हुआ है. पूरा विपक्ष मुख्यमंत्री पर उस फोटो को लेकर हमलावर है.
दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे नीतीश कुमार ने मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झुक कर अभिवादन किया था. उसी वक्त का एक फोटो खूब वायरल हो गया, जिस पर विपक्ष तरह-तरह की टिप्पणी कर रहा है.
आरजेडी ने ट्वीट कर कही थी ये बात
आरजेडी ने उक्त फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “मिट्टी में मिल जाऊंगा, भाजपा में नहीं जाऊंगा.” अब बस मिट्टी में लेटकर पैर पकड़ना ही बाकी बचा है." दरअसल, 2013 एनडीए का साथ छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में कहा था कि वे मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ कोई संबंध नहीं रखेंगे. लेकिन, 2017 में वो फिर एक बार महागठबंधन तोड़कर एनडीए में शामिल हो गए. तब से आरजेडी मुख्यमंत्री को इस बयान पर घेरते दिखता है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)