Special Train Confirm Ticket: दिल्ली और बिहार वाले यात्री ध्यान दें! रेलवे की ओर से फिर मिलीं दो पूजा स्पेशल ट्रेनें
Chhath Diwali Puja Special Train Bihar Delhi: रेलवे ट्रेन संख्या 04010/04009 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी साप्ताहिक और 04022/04021 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-पूजा स्पेशल चलाने जा रहा है.
![Special Train Confirm Ticket: दिल्ली और बिहार वाले यात्री ध्यान दें! रेलवे की ओर से फिर मिलीं दो पूजा स्पेशल ट्रेनें Special Train Confirm Ticket: Passengers from Delhi and Bihar Attention Two More Chhath Diwali Special Trains will Start Special Train Confirm Ticket: दिल्ली और बिहार वाले यात्री ध्यान दें! रेलवे की ओर से फिर मिलीं दो पूजा स्पेशल ट्रेनें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/10/e1ff7410c36390552cfa2431c5ee4b851665365247426169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railway Special Train News: बिहार के लोगों के छठ काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में जो लोग बाहर रहते हैं उन्हें आने के लिए काफी सोचना पड़ता है कि वो कैसे घर आएं. हालांकि कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है इसके बावजूद लोगों को टिकट नहीं पा रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने दो और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. दिल्ली से बिहार आने वालों को इससे कुछ राहत मिलेगी. रेलवे प्रशासन ट्रेन संख्या 04010/04009 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी साप्ताहिक और 04022/04021 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन 18 और 22 अक्टूबर से करेगा. इससे कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) मिलने के मौका मिलेगा.
ट्रेन नंबर-04010 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी साप्ताहिक पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से आठ नवंबर तक हर मंगलवार को रात 11:45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन जोगबनी सुबह 05.20 बजे पहुंचेगी. वापसी में 04009 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर गुरुवार को सुबह नौ बजे चलकर दूसरे दिन आनंद विहार टर्मिनल शाम 4:05 बजे पहुंचेगी.
इन स्टेशन पर होगा स्पेशल ट्रेन का ठहराव
इस स्पेशल ट्रे के ठहराव की बात करें तो गाजियाबाद, मुरादाबाद, चन्दौसी, बरेली कैंट, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट, अररिया स्टेशन पर होगा.
दूसरी पूजा स्पेशल ट्रेन
वहीं ट्रेन नंबर-04022 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 3:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सहरसा चार बजे पहुंचेगी. वापसी में 04021 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर को सहरसा से शाम सात बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आनंद विहार टर्मिनल रात के 8:10 बजे पहुंचेगी.
इस स्पेशल ट्रेन के ठहराव की बात की जाए तो यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोण्डा, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में भी जनरल क्लास और स्लीपर क्लास के कुल 24 कोच लगेंगे.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)