Special Train: हटिया, पटना, हावड़ा से चलने जा रही 'अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन', डेट, रूट और समय के बारे में जानें
Patna Howrah Hatia New Delhi Special Train: 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के लिए जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन सारे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है
Special Train News: भारतीय रेलवे ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के समापन समारोह में 'मेरी माटी मेरा देश' (Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम के लिए जाने वाले यात्रियों की सुविधा़ के मद्देनजर 28 अक्टूबर को पटना से नई दिल्ली के एक 'अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन' (Amrit Kalash Yatri Special Train) गाड़ी सं. 03205/03206 पटना-नई दिल्ली-पटना स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. इसकी जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बुधवार (25 अक्टूबर) को दी.
इस ट्रेन में स्लीपर के होंगे 16 कोच
गाड़ी सं. 03205 पटना-नई दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को पटना से 18.45 बजे खुलकर 23.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 13.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03206 नई दिल्ली-पटना स्पेशल 01 नवंबर को नई दिल्ली से 10.00 बजे प्रस्थान कर 23.15 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं रुकते हुए अगले दिन 04.15 बजे पटना पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 16 कोच होंगे.
स्पेशल ट्रेन से हावड़ा से भी जा सकेंगे नई दिल्ली
इसी तरह धनबाद-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते हावड़ा से भी नई दिल्ली के लिए एक 'अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन' गाड़ी सं. 02381/02382 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 02381 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को हावड़ा से 08.10 बजे खुलकर 11.55 बजे धनबाद, 14.43 बजे गया, 18.15 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 08.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 02382 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल 01 नवंबर को नई दिल्ली से 22.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 14.00 बजे गया एवं 16.50 बजे धनबाद रुकते हुए 22.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 10 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 06 कोच होंगे.
28 अक्टूबर को हटिया से खुलेगी स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा कोडरमा-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते गाड़ी सं. 08857/08858 हटिया-नई दिल्ली-हटिया स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 08857 हटिया-नई दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को हटिया से 20.15 बजे खुलकर 29 अक्टूबर को 00. 05 बजे नेसुब गोमो, 01.15 बजे कोडरमा, 03.20 बजे गया, 07.35 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए 23.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 08858 नई दिल्ली-हटिया स्पेशल 01 नवंबर को नई दिल्ली से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.05 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 16.30 बजे गया, 17.55 बजे कोडरमा, 19.30 बजे नेसुब गोमो रुकते हुए 23.55 बजे हटिया पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 11 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 10 कोच होंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: दशहरा मेला घूमने गया था प्रेमी जोड़ा, मंदिर में रचाई शादी, घर आने पर जो हुआ उस पर यकीन करना मुश्किल