बिहार-झारखंड वासियों को रेलवे का तोहफा, महाकाल समेत इन धार्मिक स्थानों का थोड़े से खर्च में करें दर्शन, देखें डायरेक्ट लिंक
IRCTC: पर्यटकों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था और प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड आदि की व्यवस्था की गई है.
![बिहार-झारखंड वासियों को रेलवे का तोहफा, महाकाल समेत इन धार्मिक स्थानों का थोड़े से खर्च में करें दर्शन, देखें डायरेक्ट लिंक Special trourist train for shirdi darshan and mahakal with Gujrat statue of unity from bihar jharkhand at low cost ann बिहार-झारखंड वासियों को रेलवे का तोहफा, महाकाल समेत इन धार्मिक स्थानों का थोड़े से खर्च में करें दर्शन, देखें डायरेक्ट लिंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/a09df6c1cdd8027ce7159aa4d52ff559_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: भारतीय रेल (Indian Railway) ने नए साल से पहले बिहार-झारखंड वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने पर्यटकों के मांग पर झारखंड के कोडरमा होते हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और शिरडी साईं दर्शन के साथ पश्चिम भारत दर्शन के लिए आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. इस ट्रेन का प्रतिदिन का किराया नौ सौ रुपये प्लस प्रति व्यक्ति रोजाना के दर से लिया जाएगा.
ये ट्रेन पहली बार इसी साल 17 दिसंबर को धनबाद से खुलेगी और गोमो, कोडरमा, गया, तिलैया, राजगीर, नालंदा, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, स्टैचू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिर्डी, त्रिंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए 29 दिसंबर को वापस लौटेगी.
यह भी पढ़ें- PM Garib Kalyan Anna Yojana: जानिए- 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' से कितने करोड़ बिहारवासियों को होगा फायदा
कितना चुकाना होगा?
यह पूरी यात्रा 12 रात और 13 दिन की होगी और इसका कुल किराया सभी कर सहित 12,285 रुपये है. इस पर्यटन ट्रेन का पैकेज कोड EZBD66 है. उपरोक्त तीर्थस्थल तीर्थयात्रियों के लिए कोरोना के निर्देशों को पालन करते हुए दर्शन करने के लिए खुल चुका है. यात्रा समावेश इस यात्रा में पर्यटकों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था और प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड, मास्क और सेनेटाइजर की उपलब्धता और टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गई है.
विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी, बिस्कोमान टावर (चौथा तल्ला), पश्चिमी गांधी मैदान, पटना या टेलीफोन संख्या 9771440013 से प्राप्त कर सकते हैं, या IRCTC के बेवसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं. वहीं, विस्तृत यात्रा विवरणिका कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: छह टन की लालटेन के उद्घाटन पर क्या बोले लालू प्रसाद यादव? तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार को घेरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)