पटना: भ्रष्‍टाचार में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को एक साथ राज्य के दो अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई. उनके पटना, सहरसा और मुजफ्फरपुर स्थति ठिकानों पर छापेमारी की गई. स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने सहरसा के जेल अधीक्षक और बिहटा (पटना) के तत्‍कालीन थानेदार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने छापेमारी की.


 


जानकारी के अनुसार, सहरसा जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के सरकारी आवास और कार्यालय पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की पिछले कई घंटों से छापेमारी चल रही है. छापेमारी के दौरान टीम ने जेल अधीक्षक के सरकारी आवास और कार्यालय से तकरीबन 10 लाख रुपये नकद और दर्जनों जमीन के कागजात बरामद किए हैं. उनपर करीब 1.60 करोड़ रुपये की संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित करने का आरोप है.


ये भी पढ़ें- Bettiah News: सड़क किनारे खून से लथपथ मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस


कोर्ट के आदेशानुसार की गई छापेमारी


स्पेशल विजिलेंस यूनिट के डीएसपी बिपिन बिहारी ने बताया कि जेल अधीक्षक पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. कोर्ट के आदेशानुसार यह छापेमारी की गई है. फिलहाल दस लाख रुपये और दर्जनों जमीन के कागजात बरामद किए गए हैं. फिलहाल छापेमारी जारी है.

बालू माफिया से मिलीभगत का आरोप


इधर, बिहटा के तत्कालीन थानेदार अवधेश कुमार झा के पटना और मुजफ्फरपुर स्थित ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की है. उनपर बालू माफिया से मिलीभगत का आरोप है. पटना के कुर्जी बलुआपर स्थित आवास और मुजफ्फरपुर के मझौलिया सकरा स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर RJD और BJP फिर आमने-सामने, तेजस्वी की मांग पर गुरु प्रकाश ने दिया जवाब