DTO Raid: भारी मात्रा में सोने के जेवर मिले... घड़ी, कई मोबाइल और कागजात जब्त, बिहार में DTO के यहां रेड
Vigilance Raid: डीटीओ अनिल कुमार दास पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस टीम ने एक्शन लिया है. विजिलेंस टीम की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुईं हैं.

Bihar News: बिहार के नालंदा में पदस्थापित डीटीओ अनिल कुमार दास (DTO Anil Kumar Das) के बिहारशरीफ में स्थित किराए के आवास पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आज (शुक्रवार) छापेमारी की है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस टीम ने एक्शन लिया है. डीएसपी चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में दो गाड़ियों में सवार विजिलेंस टीम के छह सदस्य डीटीओ के किराए के आवास पर पहुंचे.
डीटीओ के खिलाफ पहले आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज हुआ था उसी को लेकर यह छापेमारी की गई है. पिछले कई घंटों से यह छापेमारी चल रही है. छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम को सोने और हीरे के कई आभूषण बरामद हुए हैं. इसके अलावा पैतृक गांव जमुई में प्लॉट पर अपार्टमेंट निर्माण, पटना में प्लॉट और फ्लैट सहित कई दस्तावेज बरामद मिले हैं. इसकी जांच की जा रही है. विजिलेंस टीम के अलावा बिहार थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद है.
डीटीओ पर 94 लाख की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप
अनिल कुमार दास मुजफ्फरपुर में अनुमंल पदाधिकारी के रूप में लंबे समय तक समय तक सेवा दे चुके हैं. एसवीयू ने डीटीओ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. डीटीओ पर 94 लाख की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने कार्रवाई के दौरान कई सामान जब्त किए हैं. इसमें गहनों की संख्या अधिक बताई जा रही है. मूल रूप से जमुई जिले के रहने वाले डीटीओ अनिल कुमार दास कपड़े, गहने और लग्जरी लाइफ स्टाइल के शौकीन हैं.
स्पेशल विजिलेंस यूनिट की रेड के दौरान फिलहाल मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. विजिलेंस टीम के अधिकारी दस्तावेजों की जांच करने में जुटे हैं. विजिलेंस टीम की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई है. जांच में क्या कुछ सामने आता है, सबको इसका इंतजार है. छापेमारी पूरी हो जाने के बाद आधिकारिक रूप से जानकारी दी जा सकती है. खबर लिखे जाने तक छापेमारी हो रही थी.
दूसरी ओर डीटीओ के आवास पर बिहार थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचे हैं. थाना प्रभारी के साथ एक जेवर दुकानदार भी पहुंचा. बरामदगी जेवर की कीमत कितनी हो सकती है उसका आकलन करने के लिए उसे लाया गया है.
यह भी पढ़ें: 'बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भी CM नीतीश का समर्थन करेगी BJP', सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
