पटना: पटना एयरपोर्ट पर शनिवार की शाम एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया है. स्पाइसजेट के विमान में टेक ऑफ से पहले की तकनीकी खराबी आ गई. यह प्लेन पटना से गुवाहटी जा रही थी. इसी दौरान तकनीकी खराबी आ गई. प्लेन को किस वजह से रोका गया है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. घटना शनिवार शाम की है. छह दिनों के अंदर यह दूसरा मौका है जब पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया है.
बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर प्लेन को टेक ऑफ के लिए जैसे ही क्लियरेंस दिया जाना था, उसी वक्त विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली. इसके बाद सभी यात्रियों को नीचे उतार कर फ्लाइट कैंसिल कर दी गई. विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी लोगों को मिलते ही हड़कंप मच गया. एयरलाइंस की ओर से अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में पुलिस टीम पर हमला, ओपी प्रभारी, प्रशिक्षु दारोगा समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी
6 दिन पहले भी टल गया था बड़ा हादसा
पटना एयरपोर्ट पर 6 दिन पहले 19 जून को भी स्पाइस जेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंंग कराई गई थी. अब फिर से विमान में खराबी आने के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. रविवाद को पटना से पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइसजेट के विमान में 185 यात्री सवार थे. विमान के उड़ान भरते समय इसके पंखे में आग लग गई. विमान पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर में 12 बजकर 10 मिनट पर उड़ा था. इसके कुछ देर बाद ही विमान के एक पंखे में आग लग गई. इस विमान के पंखे में लगी आग को नीचे से लोगों ने देखा. उनलोगों ने इस घटना की सूचना एयरपोर्ट को दी गई. फिर इस विमान को वापस लाया गया.