Patna SpiceJet Flight Emergency Landing: पटना एयरपोर्ट पर सोमवार (09 दिसंबर) की सुबह स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह फ्लाइट दिल्ली से शिलांग जा रही थी. स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-2950 की इमरजेंसी लैंडिंग के बीच अंदर बैठे यात्रियों की सांसें अटकी रही. सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.


पटना एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया लैंडिंग के पीछे का कारण बताया. उन्होंने कहा कि बर्ड हिट (पक्षी के टकराने से) के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में करीब 80 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे. सुबह 9 बजे के आसपास यह लैंडिंग कराई गई थी. यह फ्लाइट दिल्ली से सुबह करीब 7 बजे उड़ान भरी थी. 


...और दी गई एयरपोर्ट पर लैंडिंग की इजाजत


स्पाइसजेट की फ्लाइट दिल्ली से उड़ान भरने के बाद शिलांग के लिए जा रही थी. जब इमरजेंसी लैंडिंग की जरूरत पड़ी तो पटना के आसपास में फ्लाइट थी. बर्ड हिट के बाद पायलट को लगा कि सुरक्षा की दृष्टि से इमरजेंसी लैंडिंग की जरूरत है तो इसके लिए इजाजत मांगी गई. पटना एयरपोर्ट से इजाजत मिलते ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. उधर पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर अचानक एमरजेंसी लैंडिंग की खबर सुनकर यात्रियों की बेचैनी बढ़ गई.


शिलांग में 10 बजे के आसपास था लैंडिंग का समय


बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-2950 को शिलांग में 10 बजे के आसपास लैंड करना था. उससे पहले ही पटना में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. ऐसे में फ्लाइट शिलांग के लिए आगे नहीं जा सकी. हालांकि सब ठीक हो जाने के बाद यात्रियों को पटना से शिलांग के लिए भेजा जाएगा. उसी फ्लाइट से या दूसरी फ्लाइट से भी भेजा जा सकता है. जो भी व्यवस्था बने उसके जरिए यात्रियों को भेजा जाएगा. बता दें कि इसके पहले भी कई बार पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हो चुकी है.


यह भी पढ़ें- Pappu Yadav: बिहार सरकार के मंत्री, JDU नेता और पूर्व सांसद से भिड़े पप्पू यादव, दे डाली खुली चुनौती, जानें मामला