Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में करीब एक साल है, लेकिन महागठबंधन में अभी से कलह देखने को मिल रहा है. बड़े-छोटे भाई का मुद्दा गरमा गया है. महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में आरजेडी है, लेकिन बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी शाहनवाज आलम लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी को आंख दिखाते हुए कह रहे हैं कि महागठबंधन में कोई छोटा-बड़ा भाई नहीं है. लोक सभा चुनाव के स्ट्राइक रेट को देखते हुए विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा होगा. लालू की पार्टी ने पलटवार करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि आरजेडी ही बड़े भाई की भूमिका में रहेगी.
आरजेडी की ओर से बयान देकर कांग्रेस की हैसियत बता दी गई है. दरअसल खगड़िया में बीते सोमवार (09 दिसंबर) को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा है कि जब ये महागठबंधन विचारधारा के आधार पर बना है. इसमें न कोई छोटा भाई है न कोई बड़ा भाई है. जब बराबरी की विचारधारा पर ये गठबंधन बना है तो छोटा-बड़ा इसमें कौन हो जाएगा. जो भी निर्णय होगा आप लोगों की रायशुमारी से होगा. लोकसभा चुनाव का स्ट्राइक रेट देखकर विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा होगा.
आरजेडी ने कांग्रेस नेता के बयान पर क्या कहा?
शाहनवाज आलम के बयान पर आरजेडी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा कि पार्टी आलाकमान तय करेगा कि महागठबंधन में कौन सा दल कितनी सीटों पर लड़ेगा. 2020 में तेजस्वी यादव के नाम पर महागठबंधन को 114 सीट आई थी. रोजगार के नाम पर चुनाव लड़ा गया था. 2025 का विधानसभा चुनाव भी तेजस्वी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन में जितने भी दल हैं उनके आलाकमान और हमारे आलाकमान मिलकर तय कर रहे हैं कि कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा. लालू-तेजस्वी का एक ही उद्देश्य है एनडीए को सत्ता से बाहर करना. बता दें कि आरजेडी ने अपने बयान से मैसेज देने की कोशिश की है कि शाहनवाज आलम के बयान की कोई अहमियत नहीं है. जबकि वह सह प्रभारी हैं.
2020 में कौन कितनी सीटों पर लड़ा था?
बता दें लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में आरजेडी 23 सीटों पर लड़ी थी. 4 सीट जीती. कांग्रेस 9 सीटों पर लड़ी थी और तीन सीट जीती. कांग्रेस को लग रहा है कि उसका स्ट्राइक रेट बेहतर है. वहीं 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में आरजेडी 144 और कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ी थी. आरजेडी 75 और कांग्रेस 19 सीट जीती थी.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर लालू यादव का CM पर तंज, बोले- 'नैन सेंकने जा रहे'