औरंगाबादः जिले के दाउदनगर प्रखंड की कनाप पंचायत के रतनपुर गांव की रहने वाली अंजना ने अंतरराष्ट्रीय 200 बैडमिंटन खिलाड़ियों में 199वां स्थान प्राप्त किया है. अंजना की उपलब्धि से पूरा बिहार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. बैडमिंटन के क्षेत्र में यह बिहार की पहली उपलब्धि है. अंजना विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में अपना स्थान बनाने वाली बिहार की पहली खिलाड़ी बन गईं हैं.


बिहार से खेलती है अंजना तो होगी खुशीः कौशलेंद्र


अंजना की इस उलब्धि से उनके पिता कौशलेंद्र भी खुश हैं. वे गोवा में कस्टम विभाग में ऑफिसर हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बेटी को बिहार से खेलने का मौका मिलता है तो उन्हें खुशी होगी. बता दें कि अंजना ने 2012 से ही बैडमिंटन में अपने करियर की तलाश शुरू कर दी थी. उस समय वह महज 12 साल की थीं. दो वर्ष में ही राष्ट्रीय स्तर पर गोवा राज्य का प्रतिनिधित्व करने लगीं. वर्ष 2015 से वह गोवा में अलग-अलग कैटेगरी में नंबर एक खिलाड़ी हैं.


भारतीय खिलाड़ियों में 18वें नंबर पर पहुंचीं अंजना


बताया जाता है कि अंजना अपनी खेल प्रतिभा और प्रदर्शन के बल पर भारतीय महिला खिलाड़ियों की सूची में 24वें नंबर से 18वें नंबर पर पहुंच गईं हैं. 2015 नेशनल गेम्स के टीम इवेंट में अंजना ने कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना दबदबा बनाया था. अंजना का सीनियर कैटेगरी में बेहतरीन रैंक 27वां रहा है. अभी वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर अंजना 48 वें स्थान पर हैं.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः CM नीतीश कुमार को BJP ने दिया झटका, SC-ST के अलावा नहीं होगी जातीय जनगणना


सुशील मोदी का RJD पर निशाना, लालू परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति नहीं बन सकता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष