Bihar News: भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था चीनी नागरिक, रक्सौल में गिरफ्तार, जांच के बाद अधिकारियों में हड़कंप
India Nepal Border: रक्सौल बार्डर पर एसएसबी 47 बटालियन व आव्रजन विभाग की टीम ने चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद एसएसबी ने पुलिस को सौंप दिया.
मोतिहारी: भारत नेपाल सीमावर्ती (India-Nepal Border) शहर रक्सौल के मैत्री पुल से एसएसबी (SSB) व भारतीय आव्रजन विभाग की टीम ने एक चीनी नागरिक (Chinese Citizen) को गिरफ्तार किया है. चीनी नागरिक की पहचान 57 वर्षीय फेंग जैनशान नेपाल का वीजा लेकर काठमांडू आया हुआ था. 28 फरवरी को काठमांडू से बीरगंज बस से पहुंचा फिर गुरुवार को (29 फरवरी) नेपाल के बीरगंज से भारतीय सीमा के रक्सौल में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया, जिसके पास से जांच के क्रम में हार्ड कॉपी में न तो पासपोर्ट था और न भारत में प्रवेश करने का वीजा था.
काठमांडू से बीरगंज बस से आया था
मिली जानकारी के अनुसार रक्सौल बार्डर पर एसएसबी 47 बटालियन व आव्रजन विभाग की टीम ने जांचोपरांत वीजा व पासपोर्ट गिरफ्तार चीनी नागरिक के मोबाइल में चीन का पासपोर्ट व नागरिकता पाया, लेकिन हार्ड कॉपी उसके पास नहीं था. वहीं, भारत में प्रवेश करने का क्या कारण था? इसकी पूछताछ स्थानीय प्रशासन के द्वारा की जा रही है. आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चीनी नागरिक 28 फरवरी को काठमांडू से बीरगंज बस से आया हुआ था. उसी क्रम में नेपाल से भारत में बिना पासपोर्ट एवं वीजा के प्रवेश के दौरान पकड़ा गया.
सुरक्षा महकमा अलर्ट
वहीं, चीनी नागरिक फेंग जैनशान ने अधिकारियों को बताया कि नेपाल का 90 दिन का वीजा लेकर पहले काठमांडू पहुंचा. उसके बाद बीरगंज आया. उसने बताया कि नेपाल में व्यापार के सिलसिले में आया हुआ था. वहीं, भारत में प्रवेश करने का क्या मकसद था? इसपर गिरफ्तार चीनी नागरिक कुछ नहीं बताया. चीनी नागरिक के भारत में प्रवेश करने के दौरान पकड़े जाने से भारत के सुरक्षा महकमा अलर्ट मोड पर है. चीनी नागरिक को आव्रजन विभाग के द्वारा पूछताछ के बाद हरैया थाना को सौंप दिया गया है.
ये भी पढे़ं: BPSC TRE 3.0 Exam Date: बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की तिथि जारी, विषय को लेकर देखें पूरा शेड्यूल