मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित महुआवा एसएसबी कैंप के जवानों ने गुरुवार को असामाजिक तत्वों के उपर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हथियार तस्कर को देसी कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. कैम्प के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश नारायण ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अपराधी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.
गुप्त सूचना के आधर पर की कार्रवाई
मिली जानकारी अनुसार विभाग को जानकारी मिली थी सीमावर्ती इलाके में कुछ लोग हथियार तस्करी के फिराक में हैं. ऐसे में एसएसबी के महुआवा के जवानों ने कार्रवाई करते हुए बी.पी संख्या-376 से लगभग 4 किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में 1 तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आए तस्कर से देसी कट्टा, कारतूस और मोबाइल जब्त किया गया है. जप्त किए गए सामान को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद छौङादानो पुलिस को सौंप दिया गया है.