(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
VIDEO: पटना के 'बदतमीज’ थानेदार को SSP ने दी क्लीन चिट, कहा- महिलाओं ने कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ा था, जानें पूरा मामला
10 जनवरी को सचिवालय के गेट नंबर दो के पास एक महिला से बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था. जब महिला थाने में शिकायत करने पहुंची तो अभद्र व्यवहार किया गया था. इसी मामले में जांच के बाद किलीन चिट मिला है.
पटनाः दस जनवरी को पटना सचिवालय के गेट नंबर दो के पास कुछ बदमाशों ने एक महिला का मोबाइल छीन लिया था. इसके बाद पीड़ित महिला शिकायत के लिए सचिवालय थाने पहुंची थी जहां उसके साथ थानेदार सीपी गुप्ता द्वारा अभद्र व्यवहार का वीडियो सामने आया था. अब इस मामले में जांच के बाद थानेदार को क्लीन चिट दे दी गई है. सचिवालय एसपी काम्या मिश्रा को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया था. इसके बाद एबीपी न्यूज को एसएसपी ने यह जानकारी दी है.
एसएससी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि जांच पूरी हो गई है. सहायक महिला प्रीति कुमारी ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया था इसकी जांच हो गई है. महिला सभी कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों को तोड़कर अंदर गई थी. इसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा बाहर जाने के लिए कहा गया था. इस पर महिला उत्तेजित हो गई. महिला ने जो वीडियो जारी किया था उसमें भी वह उत्तेजित दिख रही थी. उसी के बाद थानाध्यक्ष भी उत्तेजित हो गए थे. दोनों को चेतावनी देते हुए धैर्य बनाने के लिए कहा गया है.
‘बदतमीज थानेदार’ को क्लीन चिट! SSP ने कहा-“महिला ने कहा था आईबी से हूं, वर्दी उतरवा दूंगी. इसका सबूत है. महिला और थानेदार दोनों सरकारी सेवक हैं ऐसे में उन्हें धैर्य बनाकर रहने के लिए कहा गया है. जांच रिपोर्ट के बाद मामला अब शांत करा दिया गया है.विडियो https://t.co/FwcT4UD6fx
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 4, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: JDU विधायक की ‘गलती’ पर ‘फंसे’ CM नीतीश! RJD ने शेयर किया वीडियो, कहा- जब सरकार के पास काम ना हो...
एसएसपी ने आगे कहा कि महिला ने भी कहा था कि मैं आईबी से हूं और तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा. इसका प्रमाण उपलब्ध कराया गया था. दोनों सरकारी सेवक हैं इसलिए दोनों को चेतावनी देकर धैर्य बनाए रखने की बात कही गई है.
क्या था पूरा मामला?
दस जनवरी को मोबाइल छिनतई की घटना को लेकर थाने में महिला रिसीविंग के लिए रुकी थी. इसपर उसे कहा गया था कि अभी नहीं मिलेगा. पीड़िता रिसीविंग लेने की बात पर अड़ी रही तो थानेदार सीपी गुप्ता आग बबूला हो गया था. महिला ने जो वीडियो दिखाया उसमें थानेदार अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करता दिखा था. इसक बाद एसपी ने जांच के लिए एएसपी काम्या मिश्रा को जिम्मेदारी दी थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: येलो के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी, पटना समेत कई जिलों में हुई बारिश, आज भी बदला-बदला सा रहेगा मौसम