पटना: सहरसा से RJD विधायक अरुण यादव का सुशांत सिंह राजपूत की जाति पर सवाल खड़ा करना अब बिहार में चुनावी मुद्दा बन गया है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने इसी बहाने आरजेडी नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. संजय सिंह ने कहा कि आरजेडी का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आया है.


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी के विधायक ने जो बयान दिया है कि सुशांत राजपूत का बेटा नहीं तो आज पार्टी का चाल, चेहरा चरित्र सामने आ गया है. क्योंकि आरजेडी का संस्कार ही यही है. सुशांत सिंह को किसी जाति विशेष से नहीं जोड़ना चाहिए. क्योंकि वह बिहार का बेटा है और ये लोग भगवान के पास आवेदन देने नहीं गए कि मुझे छत्रिय समाज में ही पैदा करो. मुझे गर्व है कि वो क्षत्रिय समाज में पैदा हुआ. ये आरजेडी के नेता सांड़ के तरह हैं. जैसे वो लाल कपड़ा देख भड़कता है, वैसे ही आरजेडी ऊंची जाति को देखकर भड़कती है.


लालू ने दिया था भूरा बाल साफ करो का नारा


उन्होंने आगे कहा कि 1990 के दौर में लालू यादव ने गांधी मैदान में भूरा बाल साफ करो का नारा दिया था. इनका चाल, चेहरा कभी बदल नहीं सकता है. इतने बड़े कलाकार का सुसाइड हुआ. आज सीबीआई जांच कर रही है और उस बीच में इस तरह का विवादित बयान देना. ये दर्शाता है कि आरजेडी की मानसिकता किस तरह खराब हो गई है. मेरा कहना है कि आरजेडी के नेताओं को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए, नहीं तो 2020 के चुनाव में बिहार की जनता इलाज कर देगी.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली हिंसा: पुलिस की चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, 21 सितंबर को 15 आरोपियों को हाजिर होने का दिया आदेश