(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sanatana Dharma Remark: 'ये सभी अंग्रेजों की औलाद हैं...', सनातन धर्म को लेकर दिए बयान पर बोले नीरज बबलू
Stalin Sanatana Dharma Row: नीरज बबलू ने कहा कि अब 'इंडिया' गठबंधन के इस नेता के खिलाफ राहुल गांधी क्यों नहीं बयान देते हैं? आने वाले समय में जनता हिसाब लेगी.
सुपौल: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व मंत्री रहे और सुपौल के छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने मंगलवार (5 सितंबर) को जमकर प्रहार किया. एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे नीरज बबलू ने कहा कि आज कल देश में होड़ मची है कि हिंदू धर्म के खिलाफ कौन कितना बयान देता है. उन्होंने कहा कि ये सभी अंग्रेजों की औलाद हैं.
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि अब कहां हैं राहुल गांधी? जो खुद को जनेऊ धारी ब्राह्मण कहते हैं. अब 'इंडिया' गठबंधन के इस नेता के खिलाफ क्यों नहीं बयान देते हैं? उन्होंने कहा कि वो ऐसे विवादित बयान देकर हिंदू धर्म और सनातनी को बेइज्जत करने की कोशिश करते हैं तो आने वाले समय में जनता इसका गिन-गिन के हिसाब लेगी.
बिहार के अधिकारी नहीं मानते प्रोटोकॉल
औरंगाबाद में एएसपी एवं पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के मामले पर सीएम को आड़े हाथों लेते हुए नीरज बबलू ने कहा कि जब से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं तब से अधिकारियों में एक बहुत बड़ा बदलाव आया है. बिहार के अधिकारी किसी प्रोटोकॉल को नहीं मानते हैं. विधायक, सांसद या मंत्री का क्या प्रोटोकॉल होता है ये नहीं जानते. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कह दिया है कि किसी प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना है.
बीजेपी नेता ने कहा कि आज उसी का नतीजा है कि औरंगाबाद में एक पूर्व राज्यपाल ही नहीं आईपीएस के साथ-साथ प्रशासनिक सेवा में वरीय अधिकारी तक जो रहे उनसे एक प्रशिक्षु अधिकारी का नहीं मिलना इस बात को दर्शाता है कि बिहार में किस तरह का अन्याय है. किस तरह की शासन व्यवस्था है. अधिकारियों के इस तरह के मिजाज से यह स्पष्ट होता है, मुख्यमंत्री को तुरंत इस तरह के मामले पर संज्ञान लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें- G20 Dinner Invitation: 'विपक्ष मोदी-विरोध के बहाने सनातन धर्म को मिटाने के...', सुशील मोदी का 'इंडिया' पर बड़ा आरोप