Dhirendra Shastri News: बोधगया में मौजूद बाबा बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शनिवार को राजनीतिक प्रश्नों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जगाने के लिए सबसे पहले आपसी मतभेद को मिटाना पड़ेगा. ऊंच-नीच और छुआ-छूत को दूर करना पड़ेगा. इसके लिए हम गांव-गांव तक जाएंगे. सबको गले लगाएंगे. हम सभी धर्माचार्यों और संतो के साथ बैठेंगे प्रार्थना करेंगे.


हिंदू राष्ट्र पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या कहा?


धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सारी अवधारणाओं को त्याग कर गांवो तक जाना पड़ेगा. जो हम तक नही पहुंच पाते हैं, उसके लिए ही तैयारी कर रहे हैं. वहीं भारत को सनातनी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह संभव है. राम के राष्ट्र में राम की बात करना यह कौन सा असंभव है. अगर बहन-बेटी को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो भारत को हिंदू राष्ट्र चाहिए. अगर भारत को बांग्लादेश नहीं बनाना चाहते है तो भारत को हिंदू राष्ट्र चाहिए.


बाबा बागेश्वर ने कहा कि अभी हिंदुओं की स्थिति ठीक नहीं है. बेटी, अभी जो महालक्ष्मी के साथ, निर्भया कांड, पाल घर के संतो को पीटा गया, रामचरित मानस को जलाया गया और बंगाल में आप सनातन धर्म का प्रचार नहीं कर सकते हैं. इन सब परिस्थितियों को देखकर हिंदुओ को एकजुट होने की आवश्यकता है. बताया कि हमारे लिए कोई वीआईपी भभक्त नहीं है. जो 200 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, वह बागेश्वर धाम से आए हैं. सभी भक्त सामान्य हैं. मिलने का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होता है. बिहार में जल्द सार्वजनिक रूप से आम भक्तों के लिए दरबार और कथा का आयोजन करेंगे.


तीन दिनों तक गया में रहेंगे धीरेंद्र शास्त्री


बता दें कि बागेश्वर घाम सरकार आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार की देर रात काशी से गया पहुंचे. बाबा बागेश्वर के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु बोधगया पहुंचे हैं. उन्होंने अपने अनुयायियों से कहा कि हम तीन दिनों तक गया में रहेंगे. पितृ पक्ष मेले के बाद हम गया आएंगे. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'यूट्यूब देख कर ज्ञान अर्जित करने वाले', CM के खास मनीष वर्मा ने कहा- 9वीं पास नहीं समझेंगे...