पटना: राजधानी पटना की सड़कों पर एक पोस्टर में बीजेपी नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) को संकट मोचन बताया गया है. इस पर सुशील मोदी ने गुरुवार को कहा कि वह कार्यकर्ताओं का प्यार है. लंबे समय तक बिहार में काम करने की वजह से कई कार्यकर्ताओं से आत्मीय संबंध हो गया है, जिस वजह से यह पोस्टर लगाया गया है. मुझे इस पोस्टर की जानकारी नहीं है. वहीं, 'बीमार होने पर अस्पताल जाएंगे या मंदिर?' तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस बयान पर उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्री हैं सारे मंदिर-मस्जिद को तुड़वा दें और अस्पताल बनवा दें. जो बीमार पड़ेगा वह अस्पताल जाएगा ना, लेकिन अगर किसी को मानसिक शांति चाहिए, आध्यात्मिक शांति चाहिए तो उसको मंदिर की आवश्यकता है.


'वह लोग आज राम जन्मभूमि के मुद्दे पर मजाक उड़ा रहे हैं'


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राम और रोटी दोनों में कोई विरोधाभास नहीं है. आदमी को राम भी चाहिए, रोटी भी चाहिए. आदमी को ईश्वर की प्रार्थना भी चाहिए. राम मंदिर से अगर दिक्कत है तो फिर तिरुपति क्यों गए थे? हिंदुओं की आस्था को चोट और ठेस पहुंचाना 'इंडिया' गठबंधन का मकसद है. यही तेजस्वी यादव है जिनके पिता लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह द्वारा कर सेवकों पर गोली चलाई जाने का समर्थन किया था. वह लोग आज राम जन्मभूमि के मुद्दे पर मजाक उड़ा रहे हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार ने मंदिर नहीं बनवाया बल्कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट में जनता के सहयोग से मंदिर बनवाया है.


नीतीश ब्लैकमेल करके संयोजक बनने जा रहे हैं- सुशील मोदी 


बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को हिम्मत है तो कहे कि जहां राम का मंदिर बन रहा है वहां पर अगर हमारी सरकार आती है तो हम मस्जिद बनवा देंगे, अस्पताल बनवा देंगे. अस्पताल और मंदिर का अपना अपना महत्व है. वहीं, जेडीयू ने अरुणाचल में अपना उम्मीदवार उतारा है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ब्लैकमेल करके संयोजक बनने जा रहे हैं. उनको उम्मीद थी कि वह प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनेंगे इसलिए वह एनडीए गठबंधन से अलग हुए उन्हें लगा था कि 'इंडिया' गठबंधन उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगा, लेकिन उन्हें झुनझुना थमा दिया गया. अब उन्हें संयोजक बनाया जा रहा है और संयोजन का काम मुंशी का काम है. 


वह कई महीनो से डरा रहे थे कि नहीं कुछ दोगे तो बीजेपी के साथ चले जाएंगे, लेकिन बीजेपी ने अपने दरवाजे बंद कर दिए थे.


ये भी पढे़ं: Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' बिहार के 7 जिलों से गुजरेगी, कार्यकर्ताओं में है काफी उत्साह