Neet Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में पटना एम्स के भी नाम की भी चर्चा होने लगी है. सीबीआई ने पटना एम्स के छात्रों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस पर कॉलेज प्रशासन का भी अब रुख सामने आया है. पटना एम्स डायरेक्टर डॉ. जीके पॉल ने शुक्रवार को कहा कि हम सस्पेंड सभी आरोपी छात्रों को करेंगे. आज इसको लेकर हम एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी के साथ बैठक किए हैं. पटना एम्स की प्रतिष्ठा पर आंच आए वैसा काम करने वाले स्टूडेंट्स पर एक्शन होगा.
पटना एम्स के डायरेक्टर ने क्या कहा?
डॉ. जीके पॉल ने कहा कि लगता है कि सीबीआई के पास प्रमाण है तभी पटना के एम्स के छात्रों की गिरफ्तारी हुई और रिमांड पर लिया गया है. चारों आरोपी छात्र पढ़ने में बहुत तेज हैं. फर्स्ट अटेंपेट परीक्षा पास किए थे, यहां फर्स्ट डिवीजन से पास किए. इन लोगों का अटेंडेंस सहित एकेडमी ट्रैक रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा है. गिरफ्तार आरोपी छात्रों के नाम चंदन कुमार, राहुल कुमार, करण जैन और कुमार शानू है.
सीबीआई लीक मामले में तार जोड़ने में है जुटी
बता दें कि सीबीआई ने सॉल्वर गैंग से जुड़े पटना एम्स के चार मेडिकल छात्रों को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया था. इन छात्रों पर आरोप है कि इन्होंने पेपर लीक होने के बाद सवालों का हल किया था, जिसके बाद परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को उत्तर रटवाया गया था. वहीं, सीबीआई की अब तक की जांच में पर्याप्त साक्ष्य हाथ लगे हैं कि नीट-यूजी का पेपर झारखंड के हजारीबाग से लीक हुआ था. एजेंसी ने हजारीबाग स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए भेजे गए प्रश्नपत्र को चुराने के आरोप में एक इंजीनियर पंकज कुमार को पटना से गिरफ्तार किया था.
पंकज ने चुराया गया प्रश्नपत्र हजारीबाग के राज गेस्ट हाउस के संचालक राजू सिंह को उपलब्ध कराया था और इसके बाद यह पेपर पटना भेजा गया था, जहां हॉस्टल में टिकाए गए चुनिंदा अभ्यर्थियों को रातों-रात प्रश्नों के उत्तर रटवाए गए थे.जांच में यह भी पता चला है कि हजारीबाग स्थित गेस्ट हाउस में भी कुछ छात्र-छात्राओं को रुकवाकर प्रश्नों के उत्तर रटवाए गए थे. फिलहाल सीबीआई पंकज कुमार और राजू सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
एजेंसी ने पेपर लीक केस में हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर सीबीआई एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल मो. इम्तियाज और एक दैनिक अखबार के पत्रकार जमालुद्दीन को 28 जून को ही गिरफ्तार किया था. जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही इस पूरे स्कैम में शामिल लोगों के नाम चेहरे एक-एक कर सामने आ रहे हैं.
ये भी पढे़ं: Muzaffarnagar SSP Order: कांवड़ यात्रा पर यूपी पुलिस के आदेश पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की दो टूक, 'मैं इसका...'