पटना: शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शनिवार को एलान किया है कि एनडीए (NDA) की सरकार बनी तो इसे खत्म कर दी जाएगी. इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस पर बयानबाजी शुरू हो गई है. वहीं, इसको लेकर मीडिया ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) से सवाल किया तो इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी पूर्ण रूप से शराबबंदी के पक्ष में है. आगे भी शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) जारी रहेगी. बता दें कि जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए शनिवार को कहा कि 'मेरी सरकार आई तो गुजरात की तर्ज पर शराबबंदी कानून लाया जाएगा या कानून वापस लिया जाएगा.'


नीतीश कुमार बीमार चल रहे हैं- सम्राट चौधरी 


सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से मेरा आग्रह है वह बीमार चल रहे हैं. आराम करें. नीतीश कुमार क्या कुछ बोल रहे हैं, नहीं पता चल रहा है. नीतीश कुमार जो डर रहे हैं इसका कारण क्या है? बच्चे की बात 'दूध भात' के जैसे नीतीश कुमार की बातों को गंभीरता से नहीं लेना है. केंद्रीय योजनाओं के लिए जमीन राज्य सरकार नहीं दे रही है. नीतीश कुमार सिर्फ राज करने के लिए बिहार की जमीन को रखे हुए हैं.


'हम उनसे ट्यूशन जरूर लेंगे'


आगे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी में न जाने की बात जो कर रहे हैं. नीतीश कुमार को नेवता बीजेपी में आने का किसने दिया है? नीतीश कुमार ने अपना उत्तराधिकारी भी तेजस्वी यादव को बना दिया है. नीतीश कुमार ट्यूशन जो देने की बात कर रहे हैं. हम उनसे ट्यूशन जरूर लेंगे, लेकिन क्या ट्यूशन में पढ़ाएंगे? यह नीतीश कुमार पहले बताएं. नीतीश कुमार को पलटने  के सिवा और क्या आता है.


ये भी पढ़ें: '...तो वापस होगा शराबबंदी कानून', मांझी के बयान पर आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया, राम मंदिर का नाम लेते हुए क्या बोले अखिलेश सिंह?