Bihar Politics: 'परिवार को आपस में BJP लड़ाती है', 'चाचा-भतीजे' प्रकरण पर RJD का बड़ा आरोप, भाजपा ने किया पलटवार
Politics On NDA Seat Sharing: एनडीए में बिहार की सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चिराग पासवान और पशुपति पारस की खूब चर्चा हो रही है. वहीं, इसको लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.
Bihar NDA Seat Sharing: बिहार की सीटों को लेकर एनडीए (NDA) में माथापच्ची जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलजेपी के दोनों गुटों में चिराग पासवान (Chirag Paswan) को ही पांच सीट मिल रही है. इस पर आरजेडी (RJD) और बीजेपी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद (Aijaz Ahmed) ने कहा कि पहले बीजेपी ने चाचा पारस के जरिये भतीजे चिराग को दबाने का काम किया व अब भतीजे चिराग के जरिये चाचा पारस को बीजेपी दबा रही है. परिवार को आपस में बीजेपी लड़ाती है. वहीं, इस आरोप पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक (Ajay Alok) ने प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि पशुपति पारस (Pashupati Paras) एनडीए में रहेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार एनडीए में आसानी से सीट बंटवारा हो जाएगा. एनडीए में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में रहेगी.
आरजेडी को बीजेपी ने दी नसीहत
एजाज अहमद ने कहा कि बिहार एनडीए में सीट बंटवारा भी लोकसभा चुनाव को लेकर आसानी से नहीं होगा. आपस में झगड़ा है. वहीं, अजय आलोक ने कहा कि बीजेपी वह न्यूक्लियस है जिसके इर्द गिर्द सभी दल घुमते हैं. सब को पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ना है. वहीं, कैबिनेट विस्तार में देरी को लेकर आरजेडी का कहना है बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार होते ही एनडीए सरकार गिर जाएगी. इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि उचित समय पर बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार होगा. हमारी सरकार नहीं गिरेगी. आरजेडी अपने विधायकों की चिंता करे. अबतक 5 विधायक आरजेडी के बीजेपी में आ चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये है आंकड़ा
बता दें कि बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी और जेडीयू क्रमशः 17 और 16 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जबकि चिराग को पांच सीटें दी गई हैं जिसमें हाजीपुर लोकसभा सीट भी शामिल है, जो उनके दिवंगत पिता राम विलास पासवान का गढ़ माना जाता है. वर्तमान में यह सीट चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के पास है.
ये भी पढे़ं: पशुपति कुमार पारस को बड़ा झटका, इस सांसद ने छोड़ी पार्टी, चिराग पर दिया बड़ा बयान