Nitish Kumar Birthday: 'गलत लोगों के संगत में ना रहे सर', CM नीतीश के जन्मदिन पर RJD ने दी सलाह, BJP का आया जवाब
Nitish Kumar News: विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर भी खूब राजनीति हुई. सीएम नीतीश को लेकर भाई वीरेंद्र की सलाह पर बीजेपी ने जवाब दिया.
पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) का अंतिम दिन (01 मार्च) काफी हंगामेदार रहा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का जन्मदिन भी आज काफी चर्चा में रहा. वहीं, इस पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Veerendr) ने कहा कि महोदय मैं अपनी तरफ से और सदन की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन की शुभकामना देना चाहता हूं कि उनकी लंबी आयु हो और वह स्वस्थ रहें, लेकिन एक सलाह जरूर देंगे कि गलत लोगों के संगत में ना रहे सर, गलत लोगों के संगत में. इसी पर तुरंत सत्ता पक्ष के खेमे से जवाब आया हां छोड़ दिए हैं.
आरजेडी को बीजेपी ने दिया जवाब
भाई वीरेंद्र के सलाह पर पीछे से आया जवाब आया. बीजेपी ने साफ कर दिया कि आरजेडी विधायक बीजेपी पर इशारा करके बोल रहे थे और उनका कहना था कि बीजेपी के साथ जाना आपका गलत संगत है तो वही, सत्ता पक्ष की ओर से जो जवाब आया उसके मायने साफ निकल रहे हैं. आरजेडी के साथ नीतीश कुमार गलत संगत में थे. अब उन्होंने गलत संगत को छोड़ दिया है. कुल मिलाकर आज सदन में नीतीश कुमार के जन्मदिन पर बधाई के तौर में राजनीति भी खूब देखी गई.
विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई
बता दें कि सदन के बाहर अपराध नियंत्रण कानून को वापस लेने की मांग को लेकर राबड़ी देवी सहित विपक्ष का हंगामा दिखा तो सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी लोगों ने बधाई दी. सदन में सबसे पहले मुख्यमंत्री को उनकी जन्मदिन की बधाई देने की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने की और कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन है मैं अपनी ओर से और सदन के समस्त सदस्यों की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि वह स्वस्थ और दीर्घायु हो.
'यह तो एक रस्म है'
इस बीच नीतीश कुमार ने सभी को हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया. इसके बाद नंदकिशोर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जी आपके जन्मदिन पर मुझे एक शेर याद आ रहा है, जन्मदिन की बधाई का एक रस्म है. यह तो एक रस्म है जो अदा होती है, वरना सूरज की कहां सालगिरह होती है. उसके बाद सभी सदस्यों ने ताली बजाया.
ये भी पढ़ें: बिहार में नहीं होगी विधानसभा भंग: लोकसभा से पहले कैबिनेट विस्तार में जुटी बीजेपी; इन नामों पर माथापच्ची