Chirag Paswan: बीजेपी के मेनिफेस्टो पर बिहार में भी राजनीति तेज हो गई है. आरजेडी सहित विपक्ष की सभी पार्टियां हमला बोल रही हैं. वहीं, इस पर एलजेपी आर के प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इशारों-इशारों में आरजेडी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष लोकसभा के चुनाव में विधानसभा चुनाव का मेनिफेस्टो निकल रहा है. इनमें से प्रधानमंत्री कौन बनने जा रहा है? इनके कितने सांसद हैं? हर पार्टी अपना अलग मेनिफेस्टो लेकर आती है. 


किसी भी मिनिमम प्रोग्राम का इन्होंने जिक्र नहीं किया. कांग्रेस अलग लेकर आती है तो आरजेडी अलग लेकर आती है. ये लोग कैसे रोजगार, रेवेन्यू और जॉब अपॉर्चुनिटी को जनरेट करेंगे. इसका जिक्र ही नहीं है. कहीं भी बोलने में क्या जाता है? आप एक करोड़ के बदले डेढ़ सौ करोड़ लोगों को नौकरी दे दीजिए. बोलने में क्या जाता है?


'प्रधानमंत्री की वजह से ही धारा 370 खत्म हुई'


बीजेपी के मेनिफेस्टो पर चिराग पासवान ने कहा कि यह पीएम मोदी की गारंटी है और यह पूरा होने की गारंटी है. मोदी की गारंटी को पूरा करने की गारंटी है. जिन्होंने आज तक जितने भी विवादित जितने ही ज्वलंत विषय थे सब का समाधान करने का कार्य किया. प्रधानमंत्री की वजह से ही धारा 370 खत्म हुई, क्या किसी और सरकार में यह हिम्मत थी कि वह 370 को खत्म करती है? क्या किसी सरकार में इच्छा शक्ति थी कि वह राम मंदिर का निर्माण करती है? क्या किसी और सरकार में इतनी इच्छा शक्ति थी कि वह नारी शक्ति अधिनियम को लागू करती? 
जब इन तमाम कार्यों को किया गया जहां महिमा महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय का निर्माण किया गया.


चिराग पासवान ने की पीएम मोदी की तारीफ


एलजेपी प्रमुख ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए उज्ज्वला योजना दी गई. कोई गरीब परिवार स्वास्थ्य लाभ से वंचित न रहे उसके लिए आयुष्मान योजना भी दी गई. इन तमाम विषयों में जहां जनता का विश्वास प्रधानमंत्री के प्रति बना है वही मोदी की गारंटी है. लोगों की उम्मीद बढ़ी. यह संकल्प पत्र आया गया है. पूर्ण विश्वास है कि आने वाले 5 साल में पूरा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: BJP Manifesto: ‘बीजेपी सरकार जो कहती है करती है’, मेनिफेस्टो जारी होने पर BJP नेताओं ने दिया पीएम को धन्यवाद