हाजीपुर: बिहार में शराबबंदी ( Liquor Ban in Bihar) को लेकर तरह- तरह के बयानबाजी होते रहे हैं. ये हमेशा सुर्खियों में रहता है. वहीं, अब आरजेडी एमएलसी रामबली चंद्रवंशी (RJD MLC Rambali Chandravanshi) ने अब शराब की तुलना भगवान से कर दी है. उन्होंने कहा कि भगवान दिखते नहीं हैं लेकिन सभी जगह होते हैं, उसी तरह बिहार में शराब दिखता कहीं नहीं है. इस बयान के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.


'बिहार में शराब और भगवान एक जैसे'


हाजीपुर में आरजेडी एमएलसी रामबली चंद्रवंशी से मीडिया ने शराब को लेकर बीजेपी के आरोप पर सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि ये चुनाव का समय है. इस तरह के हथकंडे राजनीति में बहुत आम बात है. कुढ़नी से महागठबंधन के प्रत्याशी भारी मतों से जीत रहे हैं. इससे बीजेपी काफी परेशान है. ये सभी को पता है जैसे भगवान दिखते नहीं हैं, लेकिन सभी जगह होते हैं, वैसे ही शराब बिहार में कहीं दिखता नहीं है.


'शराबबंदी  बिहार में अकेले नीतीश कुमार ने नहीं किया था'


आरजेडी एमएलसी ने कहा कि अब बिहार में शराब को लेकर भय है. पहले शराब के वजह से जो गुंडागर्दी होती थी, इन सब से अब राहत है. कुछ लोग रिस्क लेकर इसका सेवन कर रहे हैं. सभी लोग शराब नहीं पीने का निश्चय कर लें. वहीं, आगे आरजेडी नेता ने कहा कि शराबबंदी  बिहार में अकेले नीतीश कुमार ने नहीं किया था. इसे विधानसभा में सर्व दल ने पास किया था. सभी दल के लोगों ने कहा था शराबबंदी हो. इसके बाद ही इसे लागू किया गया था. सभी दल के लोग शराब चालू करने को बोलेंगे तो आज चालू हो जाएगा.


कुढ़नी चुनावी सभा से लौटे थे आरजेडी एमएलसी 
बता दें कि मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा से चुनावी सभा को समाप्त कर आरजेडी एमएलसी रामबली चंद्रवंशी लौटे थे. रामबली चंद्रवंशी कार्यकर्ता से मिलने के लिए हाजीपुर में रुके हुए थे. इस दौरान ही उन्होंने इस तरह का बयान दिया था.


ये भी पढ़ें: Bettiah Love Story: प्रेमी की मौत के कुछ घंटे बाद ही प्रेमिका ने लगाई फांसी, अब मोबाइल खोलेगा सब राज