Bihar News: जहानाबाद में कुख्यात इनामी बदमाश पप्पू शर्मा एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. उस पर दो लाख का इनाम रखा गया था. एसटीएफ की टीम ने गुरुवार की सुबह पारस बिगहा थाना क्षेत्र के सेंधवा गांव से खदेड़कर बदमाश पप्पू शर्मा को गिरफ्तार किया. पप्पू शर्मा जहानाबाद जिले का कुख्यात बदमाश है. उसके खिलाफ कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
दरअसल, जहानाबाद के पारस बिगहा थाना के सेंधवा गांव का पप्पू शर्मा जिले के टॉप टेन बदमाश की सूची में शामिल है. उस पर जहानाबाद समेत कई जिलों में हत्या, लूट, अपहरण और जालसाजी के कई मामले दर्ज हैं और उसकी आपराधिक कारनामों को देख सरकार ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं, कुख्यात ने अपनी मौत की झूठी खबर फैला रखी थी.
पुलिस पहले भी कर चुकी थी छापेमारी
बता दें कि 2018 में भी अगला थाने की पुलिस ने छापेमारी कर एक कार्बाइन और 29 कारतूस बरामद किया था. पप्पू शर्मा के घर में एक अगस्त 2023 को भी छापेमारी की गई थी. उस दौरान 20 लाख रुपये से अधिक के कीमती सामान बरामद किए गए थे. जिनमें टाइल्स, म्यूजिक सिस्टम, लाउडस्पीकर, डेकोरेशन के कीमती फूल-पौधे व अन्य सामान शामिल थे. घर में लगे सीसीटीवी, वाईफाई को भी जब्त किया गया था. इस दौरान पुलिस ने बंधक बनाकर रखे गए चार मजदूरों को पुलिस ने मुक्त कराया.
कोविड में मौत की फैलाई थी सूचना
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कुख्यात पप्पू शर्मा ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर कई महीनों से मौज काट रहा था. यहां तक कि गांव में उसके नाम का मृत्युभोज भी हो गया था. जानकारी के अनुसार कोरोना काल में सेंधवा गांव निवासी कुख्यात पप्पू शर्मा के मध्य प्रदेश के इंदौर में मौत होने की सूचना आई थी. गांव में उसके नाम का विधिवत भोज भी करा दिया गया था. उस समय कहा गया था कि कोविड के कारण उसकी मौत गई है. इस कारण उसका दाह संस्कार भी वहीं कर दिया गया.
हालांकि, यह खबर झूठी निकली. मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद पप्पू शर्मा पुलिस से छिपकर अपना नेटवर्क चल रहा था. बहरहाल पप्पू शर्मा की गिरफ्तारी के बाद सेंधवा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल उसके गांव में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
ये भी पढ़ें: Patna News: दो पक्षों के बीच फायरिंग से दहला राजधानी पटना, एक को लगी गोली, दहशत