कैमूरः जिले के भभुआ में लॉकडाउन पालन कराने गई पुलिस पर उपद्रवी तत्वों ने शुक्रवार को हमला कर दिया. उपद्रवी तत्वों द्वारा पुलिस बल पर ईंट-पथर से हमला किया गया. घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद कैमूर एसपी, एएसपी अभियान नितिन कुमार और भभुआ थाना प्रभारी रामानंद मंडल दल बल के साथ भभुआ के वार्ड नंबर 15 पहुंचे.
लॉकडाउन के नियमों का नहीं हो रहा था पालन
यहां पहुंचने के बाद सभी घायल पुलिसकर्मी को पहले इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं उपद्रव में शामिल रहे चार-पांच लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. उपद्रवियों द्वारा चलाए गए ईंट से पुलिस की एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है. एएसपी अभियान नितिन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉकडाउन में वार्ड नंबर 15 में नियमों का पालन नहीं हो रहा है. इसके बाद दंगा नियंत्रण पार्टी पहुंची तो उपद्रवी तत्वों ने पथराव कर दिया.
पुलिस को घेर कर ईंट चलाने लगे थे मोहल्ले के उपद्रवी
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि उनलोगों को सूचना मिली थी कि एक मोहल्ले मे भीड़ लगी है. जब हम लोग उनके नजदीक पहुंचे तो वहां उपद्रवी लोगों ने घेर कर ईंट चलाना शुरू कर दिया. इससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही कुछ पुलिसकर्मी चोटिल भी हो गए. इसके बाद आलाधिकारियों को सूचना दी गई जिसके बाद जाकर मामला शांत हो सका है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः भागलपुर में बम ब्लास्ट के बाद धुआं-धुआं हुआ इलाका, घटना में 12 साल की बच्ची जख्मी
बिहारः तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में एक गांव में 30 दिनों में 17 मौतें, घर छोड़ भाग रहे लोग