Nalanda News: शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग के दौरान पथराव, डीपीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त, इस बात को लेकर हुआ हंगामा
थानाध्यक्ष ने बताया कि हुड़दंग करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. वीडियोग्राफी के माध्यम से उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश के बाद पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
नालंदा: प्रदेश के नालंदा जिला के बिहारशरीफ स्थित आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय और राजकीय मध्य विद्यालय कमरुद्दीन गंज में शिक्षक नियोजन के बाबत काउंसलिंग के दौरान मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. अभ्यर्थियों ने शिक्षक नियोजन में धांधली का आरोप लगाकर जमकर रोड़ेबाजी की, जिससे नियोजन करा रहे डीपीओ स्थापना की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान परिसर में भगदड़ मच गया. सूचना मिलते ही लहेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.
बताते चलें कि शिक्षक नियोजन के दौरान फर्जी अभ्यर्थी पकड़े जाने के बाद उनको छुड़ाने के लिए अभ्यर्थियों के परिजनों ने हंगामा किया था. वहीं, हंगामे के बीच वे अभ्यर्थियों को छुड़ा ले जाने में सफल भी रहे. ऐसे में हंगामा शांत होने के बाद पुलिस की मौजूदगी में फिर से नियोजन प्रक्रिया को शुरू कराया गया.
हंगामा करने वालों पर होगी कार्रवाई
लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि शाम करीब पांच बजे में सूचना मिली कि नियोजन स्थल में काउंसलिंग कराने आए शिक्षक हंगामा और पथराव कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले को शांत करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि हुड़दंग करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. वीडियोग्राफी के माध्यम से उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश के बाद पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. जब तक काउंसलिंग का कार्य चलेगा तब तक यहां पुलिस बल की तैनाती रहेगी.
डीईओ ने कही ये बात
वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि नियोजन में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कड़ी करवाई की जा रही है. आज भी कई फर्जी अभ्यर्थियों पकड़े गए हैं. उसी को छुड़ाने के लिए यह घटना को अंजाम दिया गया है. डीपीओ स्थापना पूनम कुमारी की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. हंगामा करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -