Darbhanga Ram Vivah Stone Pelting News: दरभंगा के लहेरियासराय में शुक्रवार (06 दिसंबर) की शाम राम विवाह झांकी पर पथराव के बाद माहौल बिगड़ गया. देखते ही देखते दो पक्षों के लोग भिड़ गए. देर शाम की यह घटना है. झांकी जैसे ही बाजितपुर पहुंची तो किसी बात को लेकर एक पक्ष ने पत्थरबाजी कर दी. फिर सामने से भी लोगों ने हमला बोल दिया. दोनों तरफ से कुछ लोगों को चोट लगी है जो इधर-उधर इलाज करा रहे हैं. हालांकि गंभीर रूप से किसी के घायल होने की खबर अब तक नहीं है.


नगर थाना इलाके के बाजितपुर में यह घटना हुई है. श्री राम बारात तरौनी से निकली थी. बारात को बाजितपुर के एक मंदिर में जाना था. जैसे ही बारात मंदिर के पास पहुंची तो यह घटना हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी अशोक कुमार और एसडीएम विकास कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले को शांत कराया गया.


घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. मुजफ्फरपुर से दंगा निरोधक दस्ता को बुलाया गया. शनिवार (07 दिसंबर) की सुबह तक माहौल पूरी तरह से शांत हो चुका था. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कोई हिरासत में भी नहीं लिया गया है.


खंगाले जा रहे सीसीटीवी, चिह्नित किए जा रहे दोषी


एसडीएम विकास कुमार ने कहा कि राम विवाह झांकी मस्जिद के पास से वापस हो जाती है. उसी क्रम में किसी बात को लेकर दो समुदाय के बीच कुछ बहस हुई और फिर मामला बिगड़ गया. समय रहते स्थिति को काबू में कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोषियों को चिह्नित किया जाएगा. घटना क्यों घटी इस बात की जानकारी जांच के बाद मिलेगी. फिलहाल स्थिति सामान्य है.


जेडीयू ने कहा- बिना आदेश निकाला गया जुलूस


दरभंगा में हुए बवाल पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बड़ा बयान दिया है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि बिना आदेश के यह जुलूस निकाला गया था. पुलिस प्रशासन ने हालात पर काबू पाने की कोशिश की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी लोगों की पहचान की जा रही है. बिहार में किसी भी तरीके से अशांति फैलाने की कोशिश को नाकाम किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- असम के बाद बिहार में गोमांस पर लगेगा बैन? BJP-JDU आमने-सामने, NDA में बढ़ी टेंशन!