कोलकाता: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि जब वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात हावड़ा में प्रचार कर रहे थे, तब उन पर पत्थर फेंके गए. हुसैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को दो पत्थर दिखा रहे हैं और कथित घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.


हुसैन ने ट्वीट किया, ''तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मुझ पर पत्थर फेंके, जब मैं मुजफ्फर चौक पर एक सभा को संबोधित कर रहा था.'' उन्होंने कहा कि वह सुरक्षित हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घटना के संबंध में पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि की है.






पश्चिम बंगाल में तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है


बता दें कि पश्चिम बंगाल में तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है. बाकी के पांच चरणों के लिए आने वाले दिनों में वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 2 मई को होगी. पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण में भी छिटपुट हिंसा के बीच मंगलवार को जमकर वोटिंग हुई. राज्य की सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी ने एक दूसरे के ऊपर हिंसा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप किए. लेकिन वोटरों के उत्साह में कोई कमी नहीं नजर आई.


यह भी पढ़ें-


JDU में शामिल होने की राजकुमार सिंह ने बताई वजह, कहा- चिराग पासवान से कभी नहीं रहा मेरा लगाव