(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Attack On CM Convoy: पटना में सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, 3-4 गाड़ियों के टूटे शीशे
Bihar Politics: पटना में सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव में कुछ गाड़ियों के शीशे टूट गये. पथराव के वक्त सीएम नीतीश कुमार काफिले में नहीं थे.
CM Nitish Kumar's Convoy Attacked: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के काफिले पर पथराव हुआ है जिससे कुछ गाड़ियों के शीशे टूट हो गये हैं. पथराव के वक्त सीएम नीतीश काफिले में नहीं थे. घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पटना जिले के गौरीचक थाना के सोहगी गांव के हुई जहां उनके काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया.
इस कारकेड में सिर्फ सीएम सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे. दरअसल, सोमवार को नीतीश कुमार बिहार जिले के गया जाने वाले हैं. वे वहां पर सूखे की स्थिति पर बैठक करेंगे और साथ ही वहां पर बनाए जा रहे एक रबर डैम का निरीक्षण भी करेंगे. सीएम गया तो हेलीकॉप्टर से जाएंगे लेकिन हेलीपैड से दूसरी जगहों पर पहुंचने के लिए उनके कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था.
निशाने पर CM! LIVE वीडियो:राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है.रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड की गाड़ियों पर पथराव हुआ है.नीतीश कुमार इस कारकेड में मौजूद नहीं थे.पथराव के कारण सीएम के कारकेड के 3-4 गाडियों के शीशे टूट गए.घटना गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास का है pic.twitter.com/K9qyVqblth
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) August 21, 2022
पथराव में घायल हुए कुछ लोग
युवक की हत्या से नाराज लोगों ने पटना-गया (Patna-Gaya) मेन रोड को शव रखकर जाम कर रखा था. उसी प्रदर्शन के दौरान ही कारकेड की गाडियां उस रास्ते से गुजरने लगी जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने काफिले (Convoy) पर पथराव कर दिया. इससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गये. पथराव से कुछ लोगों को चोट भी लगी है.
Photoshoot Controversy : मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए रणवीर सिंह, फिर भेजा जाएगा समन