सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिला मुख्यालय का है, जहां पुलिस का वेश बनाकर लुटेरों ने बाइक लूट ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. इधर, स्थानीय लोगों के बीच ये घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना जिला मुख्यालय के दक्षिण हटखोला रोड स्थित बालाजी होटल के पास की है. घटना के बाद पीड़ित सदमे में है.


पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना


मामला समझ आने के बाद पीड़ित ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी और कार्रवाई करने की गुहार लगाई. घटना के संबंध में नगर परिषद के मरीचा निवासी प्यारे लाल साह ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर जा रहा था. इस दौरान स्टेशन चौक स्थित बालाजी होटल के पास एक अन्य बाइक पर खाकी वर्दी पहने दो व्यक्ति ने उसे रुकने का इशारा किया.


बाइक सवार को पुलिस जवान समझ कर उसने बाइक रोक दी. उसके बाद खाकी वर्दी पहने दोनों व्यक्ति ने उससे बाइक से संबंधित कागजात दिखाने की मांग की, जिस पर उसने कागज नहीं होने की बात बताई. कागज नहीं होने की स्थिति में दोनों ने प्यारे लाल से एक हजार रुपये देने की बात कही, जिसपर प्यारे लाल ने कहा कि इतने रुपये उसके पास नहीं है.


ठगों ने थाने पर आने की कही बात


ये सुनकर नकली पुलिस जवानों ने उसकी बाइक ले ली और थाने पर आने के लिए कहा. फिर दोनों में से एक य़ुवक उसकी बाइक लेकर चला गया. जब प्यारे लाल थाने पर गया तो वहां पता चला कि कोई बाइक थाना नहीं लाई गई है. ना ही कहीं वाहन जांच चल रही है. तब उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घटना वाली जगह के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई.


फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बताते चले कि जहां घटना घटी है उससे कुछ दूरी पर स्टेशन चौक पर हाल ही में पुलिस पोस्ट की स्थापना की गई है, जहां हमेशा पुलिस बल तैनात रहती है. इतना ही नहीं पुलिस चेक पोस्ट सारे सुविधा से लेस है. सारे दिशाओं में सीसीटीवी कैमरा एक्टिव रहता है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Corona Update: बिहार स्वास्थ्य विभाग की बड़ी उपलब्धी, एक दिन में लगाए कोरोना वैक्सीन के 23 लाख से अधिक डोज


पटना वासियों को तेजस का तोहफा, आज से दौड़ेगी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल