BJP सांसद का अटपटा बयान, दो से अधिक बच्चे देश के लिए घातक, तीसरे के लिए लेनी चाहिए परमिशन
बीजेपी सांसद ने कहा कि वह किसी विशेष धर्म के लोगों के लिए यह नियम नहीं बनवा रहे हैं. बल्कि यह नियम सभी लोगों पर लागू हो ताकि देश में बढ़ती जनसंख्या पर रोक लग सके.

मुजफ्फरपुर: बीजेपी के कई नेता हमेशा से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के पक्ष में रहे हैं. बीते कुछ सालों में समय-समय पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के पक्ष बीजेपी नेताओं का बयान सामने आते रहा है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अजय निषाद का अटपटा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा देश में जनसंख्या वृद्धि एक बहुत बड़ी समस्या है. ऐसे में सरकार को ऐसा कानून बनना चाहिए, जिससे तीसरा बच्चा पैदा करने से पहले दंपति को सरकार से परमिशन लेनी पड़े.
तीसरे बच्चे के लिए सरकार से ली जाए परमिशन
बीजेपी सांसद ने कहा, " हम लोग बचपन से ही सुनते आ रहे हैं 'हम दो,हमारे दो', अब समय आ गया है कि इस बात को लागू किया जाए. देश में लगातार जनसंख्या वृद्धि हो रही है और इसे काबू करने का एकमात्र तरीका है कि जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाई जाए. इसके लिए सबसे सफल तरीका है कि सबके 2 बच्चे ही हो. अगर किसी को किसी कारणवश तीसरा बच्चा पैदा करना है तो उसके लिए सरकार से परमिशन ली जाए. सरकार के संज्ञान में कारण डाल कर ही लोग तीसरे बच्चे को पैदा करें.
कानून बनाने की मांग पर हुआ था विवाद
उन्होंने यह भी बताया कि वह किसी विशेष धर्म के लोगों के लिए यह नियम नहीं बनवा रहे हैं. बल्कि यह नियम सभी लोगों पर लागू हो ताकि देश में बढ़ती जनसंख्या पर रोक लग सके. बता दें कि बीते दिनों बीजेपी नेताओं के जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग उठाने के बाद काफी विवाद हुआ था. एआईएमआईएम के नेता अख्तरुल इमान ने तो यहां तक कह दिया था कि बच्चे पैदा करना मर्दानगी की बात है. कानून बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश का निर्देश, RT-PCR प्रक्रिया से हो कोरोना जांच, 24 घंटे के अंदर मिल जानी चाहिए रिपोर्ट मांझी के तेवर पड़े नर्म, कहा- नीतीश कुमार के साथ 'चट्टान' की तरह खड़ा HAM, निराशा है, नाराजगी नहींट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

