Patna Gold Robbery: जहानाबाद से जुड़े लूटकांड के तार, पुलिस ने देर रात युवक को घर से उठाया, हो सकता है खुलासा
लूट कांड के बाद स्वर्ण व्यवसायियों में रोष देखा जा रहा है. जहानाबाद समेत कई जगहों पर इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया. पुलिस टीम ने पटना के कई इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल दिया है.
जहानाबाद: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को हुई बड़ी लूटकांड का तार जहानाबाद जिले से जुड़ते दिखाई दे रहा है. इस मामले में पटना पुलिस रविवार की देर रात जिले के नया टोला मोहल्ले से एक युवक को उठा कर साथ ले गई. बता दें कि जिले के मल्लहचक से भी कुछ लोगों को एक दिन पहले पटना पुलिस उठा कर साथ ले गई थी. दरअसल, तीन दिनों पहले पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित दवा दुकान में तकरीबन 14 करोड़ रुपये के सोने की लूट को अंजाम दिया गया है.
ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही पुलिस
इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. राजधानी के पॉश इलाके में हुई लूट की बड़ी घटना के बाद पटना पुलिस की टीम सक्रिय है. लूटकांड के तार अब जहानाबाद से जुड़ते दिख रहे हैं. पुलिस ने दो दिनों पहले कुछ लोगों को हिरासत में लिया था, जिनसे मिली जानकारी के बाद रविवार की देर रात शहर के नया टोला से रंजीत सोनार के बेटे निकेत को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस जानकारी देने से कर रही है परहेज
गौरतलब है कि इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने पटना समेत जहानाबाद के कई इलाकों में छापेमारी की है. हालांकि, जहानाबाद की पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से परहेज कर रही है. पुलिस ने पहले अपराधियों के 13 करीबियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. वहीं, अब लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
जल्द हो सकता है मामले का उद्भेदन
इधर, लूट कांड के बाद स्वर्ण व्यवसायियों में रोष देखा जा रहा है. जहानाबाद समेत कई जगहों पर इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया. पुलिस टीम ने पटना के बाकरगंज से लेकर एक्जिबीशन रोड, गांधी मैदान, फ्रेजर रोड, पटना-दानापुर रोड, ओल्ड बाइपास, कदमकुआं, न्यू बाईपास आदि इलाकों के 108 सरकारी और निजी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल दिया है. जहानाबाद के निकेत की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि मामले का उद्भेदन जल्द हो सकता है.
यह भी पढ़ें -