जहानाबाद: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को हुई बड़ी लूटकांड का तार जहानाबाद जिले से जुड़ते दिखाई दे रहा है. इस मामले में पटना पुलिस रविवार की देर रात जिले के नया टोला मोहल्ले से एक युवक को उठा कर साथ ले गई. बता दें कि जिले के मल्लहचक से भी कुछ लोगों को एक दिन पहले पटना पुलिस उठा कर साथ ले गई थी. दरअसल, तीन दिनों पहले पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित दवा दुकान में तकरीबन 14 करोड़ रुपये के सोने की लूट को अंजाम दिया गया है.


ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही पुलिस 


इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. राजधानी के पॉश इलाके में हुई लूट की बड़ी घटना के बाद पटना पुलिस की टीम सक्रिय है. लूटकांड के तार अब जहानाबाद से जुड़ते दिख रहे हैं. पुलिस ने दो दिनों पहले कुछ लोगों को हिरासत में लिया था, जिनसे मिली जानकारी के बाद रविवार की देर रात शहर के नया टोला से रंजीत सोनार के बेटे निकेत को गिरफ्तार किया गया है. 


Republic Day 2022: पटना के गांधी मैदान में कुछ इस तरह होगी परेड, देखें कैसे हो रही तैयारी, abp पर खास तस्वीरें


पुलिस जानकारी देने से कर रही है परहेज


गौरतलब है कि इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने पटना समेत जहानाबाद के कई इलाकों में छापेमारी की है. हालांकि, जहानाबाद की पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से परहेज कर रही है. पुलिस ने पहले अपराधियों के 13 करीबियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. वहीं, अब लोगों की गिरफ्तारी की गई है.


जल्द हो सकता है मामले का उद्भेदन 


इधर, लूट कांड के बाद स्वर्ण व्यवसायियों में रोष देखा जा रहा है. जहानाबाद समेत कई जगहों पर इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया. पुलिस टीम ने पटना के बाकरगंज से लेकर एक्जिबीशन रोड, गांधी मैदान, फ्रेजर रोड, पटना-दानापुर रोड, ओल्ड बाइपास, कदमकुआं, न्यू बाईपास आदि इलाकों के 108 सरकारी और निजी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल दिया है. जहानाबाद के निकेत की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि मामले का उद्भेदन जल्द हो सकता है.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: सैलून में अगरबत्ती की खुशबू बिखेर रहे तेज प्रताप यादव, एक फैन ने कहा- भैया जी! कॉन्फिडेंस बूस्ट हो रहा


Bettiah News: पर्यटन मंत्री के बेटे समेत सात लोगों पर हुई FIR, घटना के बाद नारायण प्रसाद ने दी थी सफाई, अब कार्रवाई शुरू