पटना: आरआरबी की मनमानी से नारज छात्र संगठनों का आज बिहार बंद है. रिजल्ट और भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी से नाराज छात्र सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के बिहार बंद का महागठबंधन समेत छात्र जनशक्ति परिषद और पप्पू यादव (Pappu Yadav) की पार्टी जाप (JAP) ने समर्थन किया है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर बंद को सफल बनाने में लगे हुए हैं. हालांकि, इस काम आरजेडी कार्यकर्ता पीछे रहे. पटना में कुछ जगहों पर पार्टी कार्यकर्ता विरोध करते दिखे. उनके विरोध का अंदाज भी अलग था. वे सड़क पर ढोल-मंजीरा लेकर भजन गाते दिखे. 


कार्यकर्ताओं ने भगवान से लगाई गुहार


उग्र प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले आरजेडी (RJD) कार्यकर्ता सड़क पर बैठ कर भगवान राम का भजन गाते दिखे. पार्टी कार्यकर्ता अशोक राजपथ पर ढोल मंजीरा लेकर बैठे दिखे. वहीं, पटनासिटी के पश्चिम दरवाजा इलाका में रेल मंत्री और प्रधानमंत्री की तस्वीर गोद में लेकर आरजेडी कार्यकर्ता शांत भाव से " रघुपति राघव राजा राम, रेल मंत्री को सद्बुद्धि दे भगवान " का गीत गाते रहे. 


Gopalganj News: डीजे पर भोजपुरी गाना और हाथ में राइफल लेकर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होने पर हो गए लेने के देने


पार्टी कार्यकर्ता ने कही ये बात


वहीं, इस दौरान कुछ कार्यकर्ता ढोल मंजीरा बजाते दिखे. कार्यकर्ता भजन के माध्यम से कभी रेल मंत्री को कभी प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि देने की गुहार भगवान राम से लगाते रहे. एक कार्यकर्ता ने कहा कि रेल मंत्री हमारे छात्रों पर ध्यान दें और उनसे सही तरीके से एग्जाम लें. इसके लिए हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि भगवान रेल मंत्री की दिमाग में ये बात डाल दें कि वे छात्रों को हित में काम करें. उन्हें परेशान ना करें. 


यह भी पढ़ें -


Bihar TET Certificate Validity: जानिए- बिहार में टेट की वैलिडिटी अब कितने साल की हो गई है, पहले सिर्फ कितने साल की थी


Bihar Bandh: कटिहार में सड़क पर चाय बेचने लगे छात्र, सिवान में समर्थन में आए RJD विधायक, कहा- खान सर पर पॉलिटिकल प्रेशर