सुपौल: जिले में बहुजन आदर्श मध्य विद्यालय, चकला निर्मली के छात्रों ने गुरुवार को स्कूल टीसी के लिए घंटो हंगामा किया. टीसी नहीं मिलने से नराज छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चकला निर्मली स्कूल के पास सड़क जाम कर आगजनी भी की. इस दौरान छात्रों को समझाने पहुंचे शिक्षा विभाग के डीपीओ को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. घंटों बाद डीपीओ की ओर से लिखित आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया.
छात्रों का कहना है कि स्कूल में शिक्षक नहीं हैं, इस वजह से उन्हें 8वीं क्लास की टीसी नहीं मिल रही है. ऐसे में दूसरे विद्यालय में उनका 9वीं में एडमिशन नहीं हो पा रहा है.
उनका कहना है कि अब एडमिशन के लिए महज 2 दिन ही शेष बचे हैं. वहीं शिक्षा विभाग के डीपीओ राहुल चंद्रेश्वर ने बताया कि कल किसी भी हालत में बच्चों को टीसी दिया जायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि 9वी में एडमिशन के लिए समय बढ़ा दिया गया है.