'डर लग रहा है...', यूक्रेन में फंसे गोपालगंज के छात्रों ने घर वापसी की लगाई गुहार, कहा- जल्दी हमें यहां से निकालिए
यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्रों के मुताबिक गुरुवार की शाम पानी और ब्रेड के साथ यूक्रेन की सरकार ने गोपालगंज के मेडिकल स्टूडेंट्स को दूसरे जगह बने बंकर में शिफ्ट करने की बात कही है.
गोपालगंज: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आगाज हो गया है. जंग शुरू होते ही लोगों में दहसत का माहौल है. लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ भाग रहे हैं. ऐसे में यूक्रेन में फंसे बिहार के गोपालगंज जिले के दर्जनों मेडिकल स्टूडेंट्स की चिंता बढ़ गई है. साथ ही उनके परिजनों का भी हाल बेहाल है. इसी बीच यूक्रेन के वेस्टर्न सिटी में फंसे मेडिकल स्टूडेंट्स ने वीडियो भेजकर वतन वापसी की गुहार लगाई है.
मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए थे सभी
तस्वीर में यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास के पास खड़े ये मेडिकल स्टूडेंट्स गोपालगंज के रहने वाले हैं. मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन में गए छात्र वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं. इन छात्रों में जिले के तकिया गांव के शाहिल सिद्धिकी, उनकी बहन आलिया जाफिरा, मारवाड़ी मोहल्ला के आकिब अली, आजाद नगर मोहल्ले के रिजवान अली, मीरगंज के आशीष पांडेय, थावे के इमरान अली, मांझागढ़ के गौसुर आजम समेत दर्जनों छात्र शामिल हैं. उनका कहना है कि यूक्रेन का वेस्टर्न सिटी अब तक सुरक्षित था, लेकिन अब वहां खतरा बढ़ गया है.
Bihar News: चाय की आदत ने बचा ली दो लोगों की जान! दरभंगा की ये खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप
मुख्यमंत्री समेत इनसे लगाई गुहार
मेडिकल स्टूडेंट्स ने गोपालगंज के सांसद आलोक कुमार सुमन, डीएम नवल किशोर चौधरी समेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से वतन वापसी की गुहार लगायी है. छात्र ने वीडियो साझा करते हुए कहा है कि युद्ध के वजह से खाने-पीने की सामग्री नहीं मिल पा रही है.
यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्रों के मुताबिक गुरुवार की शाम पानी और ब्रेड के साथ यूक्रेन की सरकार ने गोपालगंज के मेडिकल स्टूडेंट्स को दूसरे जगह बने बंकर में शिफ्ट करने की बात कही है. मेडिकल छात्रों ने कहा कि हर तरफ बम के धमाके गूंज रहे हैं. बता दें कि ये सभी छात्र वो हैं जो 2019 से यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. अब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध से उनके माता-पिता काफी परेशान हो गए है. उनके पिता और माता सहित परिवार के सभी सदस्यों ने सरकार से उन्हें सुरक्षित वापस लाने की अपील की है.
यह भी पढ़ें -