Bihar News: छात्रों ने लगाई मास्टर जी की 'क्लास', नाराज होकर स्कूल में लगाया ताला, फिर सीधे पहुंच गए थाना
Bihar News: मामला छपरा के मशरख प्रखंड मुख्यालय के पास स्टेशन रोड में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. इस मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है. जांच की बात कही है.
![Bihar News: छात्रों ने लगाई मास्टर जी की 'क्लास', नाराज होकर स्कूल में लगाया ताला, फिर सीधे पहुंच गए थाना students reached mashrakh police station chapra to complain against headmaster of school, know in details ann Bihar News: छात्रों ने लगाई मास्टर जी की 'क्लास', नाराज होकर स्कूल में लगाया ताला, फिर सीधे पहुंच गए थाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/30/64105ee9acabc042f96f1b4170f42d78_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छपराः बिहार की सरकारी शिक्षा व्यवस्था ऐसी है कि अक्सर इसकी चर्चा होती रहती है. इस बार मामला छपरा जिले के मशरक का है जहां शिक्षकों की लेटलतीफी से परेशान होकर स्कूल के छात्रों ने विद्यालय में ताला लगा दिया. इसके बाद वे शिकायत करने के लिए पुलिस के पास पहुंच गए. थानाध्यक्ष से गुहार लगाई और पूरी बात बताई.
बताया जाता है कि मशरख प्रखंड मुख्यालय के पास स्टेशन रोड में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चे शिक्षकों की लेटलतीफी से परेशान थे. इसके बाद उन्होंने तंग आकर ना सिर्फ विद्यालय में ताला लगाया बल्कि वे थाने गए और शिकायत कर दी. बच्चों को एक साथ देखकर पुलिसकर्मी भी आश्चर्यचकित रह गए. इसके बाद मशरक के थानाध्यक्ष ने बच्चों की बातों को सुना. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को फोन कर मामले की जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने खुद पहुंचकर स्कूल भी खुलवाया.
यह भी पढ़ें- बिहारः CM नीतीश के बचपन के ‘सपनों’ की उड़ान में पंख लगाएगा ये नंबर- 9473400600, आप भी उठा सकते हैं फायदा
छात्रों के भविष्य के साथ नहीं होगा खिलवाड़
इस मामले की जानकारी जैसे ही सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा को हुई तो उन्होंने तत्काल इस पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने के बाद हमने जांच का आदेश दिया है. इस पूरे मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ यह बर्दाश्त योग्य नहीं है.
विद्यालय में नियुक्त हैं नौ शिक्षक, गायब मिले सभी
इस सूचना के बाद छात्रों की शिकायत सुनने प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मीना कुमारी तुरंत विद्यालय पहुंचीं. विद्यालय पहुंचने पर नियुक्त सभी नौ शिक्षकों को अनुपस्थित पाया गया. इस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि स्कूल के हेड मास्टर सहित सभी शिक्षकों से जवाब तलब किया गया है.
यह भी पढ़ें- बिहारः भाई वीरेंद्र ने BJP विधायक को बताया ‘मिलावटी पैदाइश’, विधानसभा के बाहर ही भिड़ गए दोनों ‘माननीय’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)