सेना बहाली की परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों ने स्टेशन पर ट्रेन रोक कर किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
कोई और ट्रेन नहीं मिलने की वजह से अभ्यर्थी कटिहार स्टेशन पर लगी राजधानी एक्सप्रेस में ही सवार होकर बेगूसराय लौटना चाह रहे थे. लेकिन राजधानी ट्रेन पर तैनात पुलिसकर्मी उन्हें ट्रेन में चढ़ने नहीं दे रहे थे.
कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में इनदिनों गढ़वाल आर्मी कैम्प में सेना बहाली की परीक्षा चल रही है. परीक्षा में शामिल होने के लिए सैकड़ों अभ्यर्थी रोजाना कटिहार पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को परीक्षा में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थियों ने घर लौटने के दौरान कटिहार स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने स्टेशन पर लगी राजधानी एक्सप्रेस को रोक दिया. ऐसे में पहले रेलवे पुलिस ने उन्हें समझाया और जब वो नहीं मानें तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया.
दरअसल, कोई और ट्रेन नहीं मिलने की वजह से अभ्यर्थी कटिहार स्टेशन पर लगी राजधानी एक्सप्रेस में ही सवार होकर बेगूसराय लौटना चाह रहे थे. लेकिन राजधानी ट्रेन पर तैनात पुलिसकर्मी उन्हें ट्रेन में चढ़ने नहीं दे रहे थे. ऐसे में सभी अभ्यर्थी ट्रेन में चढ़ने की जिद को लेकर ट्रेन के इंजन के आगे रेल ट्रेक पर इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे.
ऐसे में रेल प्रशासन ने अतिरिक्त सिविल पुलिस को बुलाकर हंगामा कर रहे अभी अभियर्थियों को रेलवे ट्रेक खाली करने को कहा. फिर भी जब अभ्यर्थी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज करने के बाद कुछ समय के लिए प्लेटफॉर्म पर अफरा तफरी मच गयी. अभ्यर्थियों को खदेड़ने के बाद राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया गया.
इस संबंध में कटिहार के आरक्षी उपाधीक्षक अमरकांत झा ने बताया कि बेगूसराय से आए अभ्यर्थी राजधानी एक्सप्रेस में सवार हो गए और उसी ट्रेन से जाने की जिद करने लगे. ऐसे में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. हम उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कह रहे थे, लेकिन वो नहीं मानें. अभ्यर्थियों के प्रति हमारी हमदर्दी है, लेकिन कानून को हाथ लेने का किसी को अधिकार नहीं है.
इधर, परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों ने कहा कि वो सभी सुबह 11 बजे से भूखे प्यासे स्टेशन पर बैठे हुए थे. कोई व्यवस्था नहीं की गई, तब आखिर में हम राजधानी एक्सप्रेस में सवार हो गए. लेकिन पुलिस ने ट्रेन से उतार कर लाठीचार्ज कर दी. दो-तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें -
बिहार में 'योगी मॉडल' की मांग पर बोले CM नीतीश के विधायक- 'अपराधियों को खुद गोली से उड़ा दूंगा' बिहार: विधानसभा स्पीकर की डिप्टी सीएम तारकिशोर को नसीहत, कहा- ‘अपने विभाग में दिखाएं तेवर’