RRB NTPC Students Protests: प्रदर्शन के दौरान जहानाबाद की अनोखी तस्वीर, हाथ में तिरंगा लेकर ट्रैक पर गाया राष्ट्रगान, VIDEO
जहानाबाद में छात्र सुबह से ही आंदोलन करने के लिए पहुंच गए थे. छात्रों के आंदोलन से जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. छात्रों ने पुतला भी फूंका है.
जहानाबादः आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है. बिहार के कई हिस्सों पटना, नवादा बक्सर और आरा में पुरजोर प्रदर्शन करने के बाद अब जहानाबाद में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने 26 जनवरी की सुबह से रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. इस दौरान गणतंत्र दिवस के मौके पर छात्रों ने ट्रैक पर हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाया.
इधर, छात्रों के आंदोलन से जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और साथ ही परीक्षा परिणाम को रद्द किया जाए. आंदोलन में शामिल छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज होगा. छात्रों के रेलवे ट्रैक पर उतरने से पटना हटिया जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करना पड़ा, वहीं कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन तकरीबन दो घंटे से बाधित है.
प्रदर्शन की एक तस्वीर ऐसी भी! हाथ में तिरंगा, जुबान पर राष्ट्र गान और रेलवे ट्रैक पर 'देशभक्त'. जहानाबाद में अनोखा प्रदर्शन. RRB ने इस उग्र आंदोलन को देख परीक्षा रद्द की घोषणा की. pic.twitter.com/o4y0aV5gg3
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 26, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar Coronavirus Update: 11 करोड़ लोगों को लगाई गई वैक्सीन, कोरोना वायरस में भी आई कमी, मंगल पांडेय ने दी जानकारी
छात्रों को मनाने जुटे अधिकारी
इधर, प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए एसडीओ मनोज कुमार और एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय के साथ साथ रेल पुलिस हर संभव प्रयास में जुटे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने के बजाय लगातार प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. छात्रों में सरकार के खिलाफ गुस्सा साफ दिख रहा है. आक्रोशित छात्र सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. इस दौरान पुतला दहन कर विरोध भी जताया. जहानाबाद के अलावा अन्य जिलों में भी इसको लेकर हंगामा जारी है. छात्रों के इस हंगामे से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.
यह भी पढ़ें- Bihar Big Breaking: RRB NTPC के रिजल्ट के बाद आंदोलनकारी छात्रों के आगे झुकी रेलवे! बात करने के लिए तैयार, रखी शर्त