गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिले के महम्मदपुर थाना में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर को थाने की महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दारोगा राम अवधेश सिंह के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.


मिली जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह आरोपी दारोगा थाना परिसर में ही महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़खानी कर रहा था. इसी बीच महिला पुलिसकर्मी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर थाने के अन्य पुलिसकर्मी और ग्रामीण थाना परिसर पहुंच गए. साथ ही थाने में पदस्थापित अन्य पुलिस बल भी वहां पहुंच गए. पुलिस बल ने महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़खानी कर रहे दारोगा से महिला पुलिसकर्मी को बचा लिया और दारोगा को हिरासत में ले लिया.


इस घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर का सदर अस्पताल मेडिकल जांच कराया गया, जिसके बाद महम्मदपुर थाने में पीड़ित महिला पुलिसकर्मी के बयान पर एफआइआर दर्ज कर उसे चनावे जेल भेज दिया गया.