(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sudha Milk Price Hike: एक साल में दूसरी बार सुधा दूध की कीमतों में हुआ इजाफा, 2 से 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी
सुधा का कहना है कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण दूध की कीमत बढ़ानी पड़ी है.सूखे चारे के दरों में बढ़ोतरी भी दूध के कीमतों में बढ़ोतरी का एक कारण है.
पटना: अभी पेट्रोल डीजल की कीमतों में जनता को थोड़ी राहत ही मिली थी कि दूध के दाम बढ़ने लगे हैं. बिहार में सुधा दूध की कीमत में 2 से 4 रुपए की बढ़ोतरी होने जा रही है. कॉम्फेड (बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड) ने सुधा दूध के दाम में प्रति लीटर 2 से 4 रुपए तक का इजाफा किया है. 11 नवंबर से नई दरें लागू होंगी. इसके ठीक दो दिन बाद लोगों को नई दर से सुधा दूध खरीदना होगा.
10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की
मालूम हो कि बिहार में दूध की कुल खपत में सुधा दूध की हिस्सेदारी लगभग 60 फीसदी है. ऐसे में माना जा रहा है कि सुधा दूध का दाम बढ़ने के बाद दूसरे दूध के भी दाम बढेंगे. वहीं, जैसे पनीर से लेकर दूसरे दुग्ध उत्पादों के दाम में भी इजाफा होने की संभावना है. वैसे कॉम्फेड ने खुदरा विक्रेता के कमीशन में 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है.
Bihar Crime: अररिया में जमीन विवाद में गरजी बंदूकें, गोलीबारी में शख्स की मौत, तीन घायल
अब रिटेलर का मार्जिन 1.65 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा. इसके साथ ही बिहार में काम करने वाले दूध वितरकों को भी ज्यादा कमीशन दिया जाएगा. उनके कमीशन में पांच पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. मालूम हो कि एक साल में ये दूसरी बार सुधा दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है. इसके पहले फरवरी महीने में दूध समेत अन्य उत्पादों की कीमत में इजाफा किया था.
जानें कीमत बढ़ने का कारण
सुधा का कहना है कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण दूध की कीमत बढ़ानी पड़ी है. वहीं, किसानों और पशुपालकों से खरीदे जाने वाले दूध के रेट में भी 2.32 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है. सूखे चारे के दरों में बढ़ोतरी भी दूध के कीमतों में बढ़ोतरी का एक कारण है.
दूध की नई रेट-
सुधा गोल्ड मिल्क- 56 रुपये प्रति लीटर
सुधा शक्ति मिल्क - 49 रुपये प्रति लीटर
सुधा काऊ मिल्क - 46 रुपये प्रति लीटर
सुधा टोंड मिल्क - 44 रुपये प्रति लीटर
सुधा डबल टोंड मिल्क - 40 रुपये प्रति लीटर
टी स्पेशल मिल्क - 43 रुपये प्रति लीटर
यह भी पढ़ें -
Bihar News: सुपौल में तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिजनों के साथ अर्घ्य देने पहुंचा था घाट