Sudha Milk Price: सुधा ने बढ़ाया दूध का दाम, एक और आधा लीटर पर देने होंगे अब अधिक पैसे, जानें कब से होगा लागू
Sudha Dairy Bihar: शुक्रवार को पटना डेयरी प्रोजेक्ट (Patna Dairy Project) इस संबंध में डेयरी की ओर से नया रेट जारी किया गया है. आइए नई कीमतों के बारे में जानते हैं.
![Sudha Milk Price: सुधा ने बढ़ाया दूध का दाम, एक और आधा लीटर पर देने होंगे अब अधिक पैसे, जानें कब से होगा लागू Sudha Milk Price Hike: Sudha Dairy increased the price of Milk in Bihar Know Sudha Gold Healthy Shakti Smart Milk Latest Rate Sudha Milk Price: सुधा ने बढ़ाया दूध का दाम, एक और आधा लीटर पर देने होंगे अब अधिक पैसे, जानें कब से होगा लागू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/cf733a4f4704b9606ea2bdef9b1a088a1665200531891169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sudha Milk Rate Hike: सुधा डेयरी (Sudha Dairy) की ओर से दूध के दाम में वृद्धि की गई है. एक लीटर और आधा लीटर के पैकेट पर अब लोगों को पहले से अधिक पैसे चुकाने होंगे. शुक्रवार को पटना डेयरी प्रोजेक्ट (Patna Dairy Project) इस संबंध में डेयरी की ओर से नया रेट जारी किया गया है. ऐसे में महंगाई की मार से परेशान लोगों की परेशानी अब और बढ़ गई. सीधा-सीधा अब इसका असर जेब पर ही होने वाला है. बढ़ी हुई दर 11 अक्टूबर से लागू की जाएगी.
बढ़ी हुई कीमतों पर डालें नजर
- सुधा गोल्ड : 1 लीटर : 59 रुपये
- सुधा गोल्ड : 500 एमएल : 30 रुपये
- सुधा शक्ति : 1 लीटर : 51 रुपये
- सुधा शक्ति : 500 एमएल : 26 रुपये
- गाय का दूध : 1 लीटर : 48 रुपये
- गाय का दूध : 500 एमएल : 25 रुपये
- सुधा हेल्दी : 1 लीटर : 46 रुपये
- सुधा हेल्दी : 500 एमएल : 24 रुपये
- सुधा स्मार्ट : 1 लीटर : 44 रुपये
- टी स्पेशल : 1 लीटर : 45 रुपये
जानिए पहले से कितना देना होगा अधिक
सुधा गोल्ड की बात करें तो एक लीटर दूध खरीदने पर अभी 56 रुपये देने होते हैं. अब इसके लिए 59 रुपये चुकाने होंगे. यानी गोल्ड पर तीन रुपये की वृद्धि हो गई है. सुधा शक्ति एक लीटर के लिए अभी 49 रुपये देने होते हैं. अब 11 अक्टूबर से इसके लिए 51 रुपये देने होंगे. एक लीटर गाय के दूध के लिए 46 रुपये दे रहे हैं तो अब बढ़ने के बाद 48 रुपये देने होंगे.
इसके अलावा सुधा हेल्दी दूध के एक लीटर के पैक के लिए अभी 44 रुपये दे रहे हैं तो बढ़ने के बाद 46 रुपये देने होंगे. वहीं टी स्पेशल के एक लीटर के पैक के लिए अभी हम 43 रुपये दे रहे हैं तो 11 अक्टूबर से कीमत बढ़ने के बाद 45 रुपये चुकाने होंगे.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)