Sudha Milk Price Hike: सुधा बढ़ाने जा रहा दूध की कीमत, प्रति लीटर 2 से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी, जानें क्या होगी नई रेट
एक तरफ लोग पहले ही महंगाई की मार झेल रहे हैं तो अब रोज के इस्तेमाल में आने वाले दूध की कीमत बढ़ने से इसका सीधा असर लोगों के जेब पर पड़ेगा. इसके पहले फरवरी में दाम बढ़ा था.
पटनाः पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तहत संचालित बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (COMFED) दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहा है. प्रति लीटर दो से चार रुपये की वृद्धि की जा रही है. 11 नवंबर से नई दर लागू हो जाएगी. एक तरफ लोग पहले ही महंगाई की मार झेल रहे हैं तो अब रोज के इस्तेमाल में आने वाले दूध की कीमत बढ़ने से इसका सीधा असर लोगों के जेब पर पड़ेगा. हालांकि अभी घी, दही और लस्सी के दामों में वृद्धि नहीं की गई है.
क्यों बढ़ाई गई दूध पर कीमत?
रेट को बढ़ाने के पीछे सुधा का कहना है कि पेट्रोलियम पद्धार्थों की कीमतों में वृद्धि के कारण दूध का दाम बढ़ाना पड़ा है. इसके साथ ही किसानों एवं पशुपालकों से क्रय किए जाने वाले दूध के दरों में भी 2.32 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की गई है. सूखा चारा में वृद्धि होने के कारण भी दाम बढ़ाने के पीछे एक कारण है. इन्हीं सबको देखते हुए दूध की कीमत बढ़ाई गई है. यहां बता दें कि इसके पहले इसी साल फरवरी में भी सुधा ने दूध की कीमत बढ़ाई थी. नीचे देखें क्या होगी नई रेट.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja Kharna 2021: छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना आज, जानें क्या है पूजन विधि और महत्व, समय भी देखें
सुधा दूध की नई कीमत (दामः प्रति लीटर में)
फूल क्रीम : 56 रुपये
स्टैंडर्ड : 49 रुपये
गाय : 46 रुपये
टेट्रापैक टोंड दूध : 66 रुपये
टोंड : 44 रुपये
डबल टोंड : 40 रुपये
टी स्पेशल : 43 रुपये
आधा लीटर की नई कीमत
फूल क्रीम : 28 रुपये
स्टैंडर्ड : 25 रुपये
गाय : 24 रुपये
इक्लेस्टर टोंड दूध : 32 रुपये
टोंड : 23 रुपये
डबल टोंड : 21 रुपये
टी स्पेशल : 22 रुपये
यह भी पढ़ें- Chhath Puja Kharna: अलग-अलग तस्वीरों में देखें छठ की छटा, खरना के दिन पटना के भद्र घाट, कंगन घाट पर उमड़ी भीड़