Sudhakar Singh News: RJD के शो कॉज पर सुधाकर सिंह का आया जवाब, नीतीश कुमार को लेकर क्या बोले? जानिए
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सुधाकर सिंह सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर चर्चा में आ गए थे. इस मामले में आरजेडी ने नोटिस भेजा था जिस पर सुधाकर सिंह ने जवाब भेजा है.
पटना: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) नीतीश कुमार (Nitiah Kumar) पर लगातार हमलावर हैं. इसको लेकर आरजेडी (RJD) ने उन्हें शो कॉज नोटिस भेजा था. इसके जवाब के लिए सुधाकर सिंह को 15 दिन का समय दिया गया था. सुधाकर सिंह ने सोमवार को आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) को पांच पन्नों में जवाब दिया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि हमने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे पार्टी को नुकसान हो या फिर पार्टी के लिए गलत हो.
'नीतीश कुमार जेडीयू के नेता हैं'
सुधाकर सिंह ने लिखा है कि भेजे गए नोटिस में यह बात रेखांकित की गई है कि मेरे द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदर्भ में गई है किसी टिप्पणी से आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित प्रस्ताव का उल्लंघन हुआ है. यह बात निराधार है. नीतीश कुमार जेडीयू के नेता हैं. आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन में इस बात को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी. ऐसा कोई काम नहीं किया है, जो पार्टी लाइन के खिलाफ हो. पार्टी के अनुशासन के दायरे में रहकर गरीब-किसानों की बात कर रहे हैं. पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
इस मामले में तेजस्वी ने दिया बयान
इस मामले को लेकर आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सुधाकर सिंह से जिस बिंदु पर जबाब मांगी गई थी उन्होंने उस बिंदु पर क्या जवाब दिया है. इसको देखा जाएगा. इस मामले को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के पास भेजा जा रहा है. वहीं, तेजस्वी यादव ने आरजेडी विधायक पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के द्वारा पार्टी को जवाब देने के मामले पर कहा कि सुधाकर सिंह ने जो जवाब दिए हैं. वह हमारे पास नहीं आया है. हां मगर जो जवाब दिए हैं उसकी जानकारी हम जरूर लेंगे. बता दें कि सुधाकर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक बयान देने को लेकर पार्टी ने उनसे सफाई मांगी था.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: बजट पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘बिहार को कुछ नहीं मिला’, सब नील बटे सन्नाटा है