(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sudhakar Singh: नीतीश और पीएम मोदी को लेकर फिर गरजे सुधाकर सिंह, कहा- मैं कुछ बोलूंगा तो विवाद हो जाएगा
Bihar Politics: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को अपने बयानबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. कैमूर में पहुंचे सुधाकर सिंह ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है.
कैमूर: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. सुधाकर सिंह लगातार नीतीश सरकार को लेकर सवाल करते रहते हैं. वहीं, जिले के मोहनिया में सोमवार को आयोजित नेशनल सेमिनार में सुधाकर सिंह पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में स्लोगन सिर्फ नीतीश कुमार का दिखता और देश में मोदी सरकार का होता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं अगर कुछ राजनीतिक बातें कहूंगा, तो वो विवादास्पद हो जाएगा.
'सफेद बाल को रंगा तक नहीं है'
सुधाकर सिंह ने कहा कि 18 साल की उम्र में अमेरिका जैसे देश में कोई राष्ट्रपति बन सकता है, लेकिन हमारे यहां 18 साल में वार्ड का भी चुनाव कोई नहीं लड़ सकता है. हमारे देश में किसी का बाल काले हैं, तो कहा जाता है कि चुनाव लड़ने के लिए अभी मैच्योर नहीं हुआ है. सबसे बड़ा आरोप राजनीति में लगाया जाता है कि अगर किसी का सब बाल काले हैं, तो यह अच्छा से चुनाव नहीं लड़ पाएगा. इसको लेकर कई लोगों ने अपने सफेद बाल को रंगा तक नहीं है. यहां ये संभव नहीं है कि पुलिस वाले किसी प्रधानमंत्री के खिलाफ मार्च कर दे. अभी हम और देशों के अपेक्षा काफी पीछे हैं. डेमोक्रेसी तो सिर्फ नाम की रह गई है.
नीतीश कुमार और मोदी सरकार साधा निशाना
पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में नारा दिया जाता है कि 'बिहार में बहार है और नीतीशे कुमार हैं' मतलब सिर्फ एक व्यक्ति से बिहार की पहचान है, उसी तरह हमारे देश के प्रधानमंत्री अगर कहीं भी जाते हैं, तो चौक- चौराहे पर नारा दिया जाता है 'मोदी सरकार', भारत की सरकार या देश की सरकार नहीं कहा जाता है, एक व्यक्ति से पहचान देने की कोशिश की जाती है. देश के 135 करोड़ के प्रतिनिधित्व करने वालों की सरकार नहीं कहा जाता है. कहीं प्रधानमंत्री जाते हैं तो भारत का प्रधानमंत्री आया है, ये नहीं कहा जाता है. देश किस संकट के दौर से गुजर रहा है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. मैं राजनीति पर बहुत ज्यादा नहीं बोलूंगा, नहीं तो विवादास्पद हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सियासत में कोई दोस्त नहीं होता! नीतीश कुमार के खिलाफ तो RJD ने ही खोल दिया मोर्चा